Reel Banaye Cash Inaam jeetein Entry Free

 रील बनाएं कैश  इनाम जीतें,एंट्री फ्री



 *भारत में पहली बार सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर कंपटीशन Social Media Influncer Competition 10 अगस्त से ,30 से 60 सेकंड की टैलेंट वीडियो से होगी फ्री एंट्री* 

चंडीगढ़ 7 अगस्त 

भारत में पहली बार सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर कंपटीशन का आयोजन मिटस एंटरटेनमेंट द्वारा किया जा रहा है जिसमें 21000 तक के कैश प्राइज जीतने का मौका भारत के युवाओं को मिल रहा है ।

 मिटस एंटरटेनमेंट के फाउंडर एमके भाटिया ने बताया की एंटरटेनमेंट कम्पनी की शुरुआत के साथ वह कुछ ऐसा करना चाहते थे कि पूरे देश का युवा उनके साथ जुड़ जाए और गत दिनों से  वह लगातार नोटिस कर  रहे थे कि उनकी फार्मा कंपनियों  के यंगस्टर्स  अपना अधिकतर खाली समय मोबाइल पर रील देखने में बिताती हैं व एक स्टडी के अनुसार   भी भारत के  युवा अपने मोबाइल  के इस्तेमाल का  30% समय   रील देखने में  बिताते हैं इसलिए उन्होंने एक कैसा कंपटीशन लाने की सोची  जिससे युवा अपना टैलेंट भी दिखा पाए व उनको नेशनल प्लेटफार्म भी मिल पाए व उन्हें पहचान  भी  मिल पाए ।


10 अगस्त से एंट्री की शुरुआत हो जाएगी ,  सिर्फ 30 से 60 सेकेंड  की टैलेंट वीडियो , चाहे गीत ,संगीत, डांस ,कॉमेडी , एक्टिंग,मिमिक्री कुछ भी हो  हमारी हेल्पलाइन 7087404022 पर भेज सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने