मुकेश जी के जन्म दिन पर जानीमानी गायिका Usha Timothi 22 july को Facebook पर होंगी live

 जानीमानी गायिका Usha Timothi  22 july  को Facebook पर होंगी live 


Indian film industry की जानीमानी गायिका Usha Timothi स्वर्गय मुकेश जी  के जन्म दिन पर अपने गीतों के जरिये मुकेश जी को याद करेंगी। सोशल मिडिया पर वह लाईव आ कर श्रोताओं से रूबरू होंगी।
 इस सम्बन्धी अधिक जानकारी देते हुए आयोजक jayantilal kantelia ने बताया की k-1 music Academy द्वारा आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में जानमानी गायिका उषा तिमोथी मुकेश जी के जन्म दिन पर facebook पर  22 जुलाई शाम 7 बजे से लेकर रात 10 बजे तक श्रोताओं से रूबरू होंगी। कार्यक्रम लीजेंडरी गायक स्वर्गीया मुकेश जी को गीतों के जरिये उन को tribute दी जाएगी। उन्होंने बताया की उन की संस्था समय -समय पर पिछले कई वर्षों से musical कार्यक्रम करवा रही है। जिन में उभरते हुए कलाकारों को स्टेज पर आने का मौका दिया जाता है। बहुत ही कम ऐसे लोग होते है जो नए टेलेंट को इस तरह मंच प्रदान करते है। साथ ही जो लोग संगीत की शिक्षा लेना चाहते है उन के लिए भी विशेष प्रबंध किये हुए है। 
 फिल्म हिमालय की गोद में का मशहूर गीत `तू रात खड़ी थी छत पे,मैं समझा के चाँद निकला " गीत से जनि जाती पार्श्व गायिका उषा तिमोथी ने अनेक लोकप्रिय गीत गाए हैं, जिन्हें लोग सुनते हैं...पसंद करते हैं। उन्होंने बुलो सी रानी, रोशन, हंसराज बहल, एस.एन. त्रिपाठी, एस मोहिंदर, सरदार मलिक, उषा खन्ना, सोनिक-ओमी, बाबुल, लाला सत्तार आदि संगीतकारों के लिए भी । उषा जी मुकेश जी के साथ बहुत से स्टेज कार्यक्रमों में गीत गाए है। "रफ्ता रफ्ता देखो आंख मेरी लड़ी है" इस गाने में उन्होंने किशोर कुमार का साथ दिया है। इसके अलावा मुकेश, शमशाद बेगम, सुमन कल्याणपुर, हेमलता, कृष्णा कल्ले आदि गायक कलाकारों के साथ भी उन्होंने गीत गए हैं।* 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने