Bollywood Actor Sonu Sood ने 20000 प्रवासी मजदूरों के लिए घर देने का ऑफर किया
जब से लॉकडाउन लगा है Bollywood Actor Sonu Sood प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए हमेशा आगे आए हैं। इसके अलावा वह जरूरतमंदों की मदद भी करते आ रहे हैं। हाल ही में सोनू सूद ने प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए उनको रहने के लिए घर और रोजगार देने की बात कही थी। आज उन्होंने अपने पोस्ट में इस की जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने 20000 प्रवासी मजदूरों के लिए घर देने का ऑफर किया है। इस के अलावा नोएडा में एक कपड़ा यूनिट में रोजगार दिया जाएगा। उन्होंने लिखा है `मेरा वादा रोजगार के साथ अब घर भी 20000 प्रवासी भाई बहनों के रहने की व्यवस्था तैयार है।
Tags:
The filmwala
