Sidhu musewala का नया गीत `doctor' भी हुआ viral

Sidhu musewala का नया गीत `doctor' भी हुआ viral

SIDHU MUSEWALA का New Punjabi Song
`DOCTOR 'भी उन के पिछले गीतों की तरह धूम मचा रहा है। 3 अगस्त को रिलीज हुए गीत को अब तक YOUTUBE पर एक करोड़ 75 लाख से जयादा VIEWS  मिल चुके है। YOUTUBE पर गीत TRENDING में चल रहा है। SIDHU MUSEWALA एक बहुत ही बढ़िया गीतकार भी है। इस गीत को उन्होंने खुद ही गाया, लिखा,कम्पोज और CONCEPT भी उन्ही का है। यह एक मात्र ऐसे कलाकार है जिन की फैन फॉलोविंग दुनिया भर में है। इस गीत का संगीत THE KIDD द्वारा दिया गया है। गीत का MIX MASTER :DENSE द्वारा किया गया है। गीत का विडिओ HUNNY SINGH और PULKIT SETIA PK ने बनाया है। GOLD MEDIA द्वारा इस गीत की प्रमोशन की गई है। 
 गीत शुरू होने से पहले जानेमाने COMEDIAN `BHANA BHAGUDA "भी नजर आ रहे है। दमदार एंट्री है उन की इस गीत में। 

--

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने