*पंजाबी गायक अमर सैंबी के गानों पर झूमने को तैयार ट्राईसिटी वासी*

*पंजाबी गायक अमर सैंबी के गानों पर झूमने को तैयार ट्राईसिटी वासी*

- वेयर हाउस कैफे में पूरी सजगता के साथ मनाया जाएगा नया साल

मोहाली। नए साल को खुशियों में तब्दील करने के लिए ट्राईसिटीवासी तैयार हैं। इस खुशियों को लेकर सेक्टर 74 A स्थित कनॉट प्लाजा में वेयर हाउस कैफे में, नए साल की पूर्व संध्या पर पंजाबी सुपर स्टार अमर सैंबी चार चांद लगाएंगे। जिसको लेकर कैफे में पूरी तैयारी चल रही है। जहां मनोरंजन के साथ बेहतरीन स्वाद का जायका भी लगेगा। इसके साथ साथ नए साल के जश्न में पूरी सतर्कता बरती जाएगी। जिसमें पूरे एरिया को सनिटाइज करने के साथ मास्क और थर्मल स्क्रीनिंग और सामाजिक दूरी का पालन कराया जायेगा। कार्यक्रम समय शाम सात बजे से शुरू होगा। जहां लोग पहुंच कर इस मनोरंजन का हिस्सा बन सकते हैं।

आगे बता दें कि उभरते पंजाबी सिंगर अमर सैंबी कम उम्र में अपना मुकाम हासिल कर लिया है। लोगों को इनके गाने खूब पसंद आ रहे है। नए साल पर पंजाबी तड़का लगाने के लिए वेयर हाउस कैफे में पहुंच रहे हैं, जहां लोग बीते साल को भुलाकर नए साल की मस्ती में डूबेंगे।

 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने