JUNG JITANGEY II GINNI MAHI II KISAN ANDOLAN II LATEST PUNJABI SONG
JUNG JITANGEY दिल्ली में मांगों को लेकर बैठे किसानो के हक़ में अब जानीमानी पंजाबी सिंगर गिन्नी माही ने उन के हक़ के लिए अपनी सुरीली आवाज में गीत के जरिये सामने आयी है। दिल को छु लेने वाले गीत के बोल है `करी जांदी दिल्लीये कियु धोखेबाजियां चालाकियां ,किसाना ने तां पहलां ही भोगियां सन्तापियाँ।
पिछले तीन महीने से किसानों का संघर्ष जारी है। देश और दुनिया भर के लोग किसानो के साथ खड़े है। बहुत से पंजाबी गायक और कलाकार भी किसानो के साथ खड़े है।GINNI MAHI ने अपने इस गीत से बता दिया है की वह किसानों के इस संघर्ष में उन से कंधे से कन्धा मिला कर खड़ी है। 26 नवंबर से किसान नए कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर धरने पर बैठे है। किसानों का मानना है की वह हर हालत में बने इन कानूनों को सरकार को वापिस लेना ही होगा। बाबा साहिब को अपना आदर्श मानने वाली गिन्नी माही के दुनिया में लाखों फैन है। jung jitangey गीत को लिखा हैप्पी और मीका ने इस का संगीत दिया है Bloody Beat ने.
Mix & Master: BB Studio की है।
Project: Rakpam Productions
Lyrical Video & Poster: VFX HUNTERS
Label: Aujla Recordsद्वारा गीत को रिलीज किया गया है।
Tags:
GINNI mAHI
