सोशल मिडिया पर दिखाया जा रहा है की त्रैलोक्य चिंतामणि रस की गोली खाने से ऑक्सीजन लेवल तुरंत ठीक हो जाता है।
सोशल मीडिया पर ज्यादातर जो पोस्ट होती है वह ठीक नहीं होती हैं उनमें सच्चाई कम होती है. लोग भी ऐसी पोस्ट को पढ़कर जल्दी से बिना जाने उसको फॉरवर्ड कर देते हैं। ज्यादातर देखा गया है कि लोगों को समझ में नहीं आता कि इस पर यकीन करें या ना करें लेकिन सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जिस पर अधिकतर लोग यकीन कर लेते हैं और ऐसी खबरों को आगे पहुंचाने में अपना धर्म समझते हैं। ऐसी ही एक पोस्ट आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें दिखाया गया है कि अगर आपका ऑक्सीजन लेवल गिर रहा है तो ऑक्सीजन मिलने का इंतजार मत कीजिए। त्रैलोक्य चिंतामणि रस की एक एक गोली दिन में तीन बार देने से ऑक्सीजन लेवल तुरंत मेंटेन हो जाएगा। जो हमेशा बना रहेगा और यह भी साथ में लिखा हुआ है कि यह एक आयुर्वेदिक मेडिसन है.यह बिल्किल गलत खबर है।
त्रैलोक्य चिंतामणि रस की गोली को मुख्यता कमजोरी,कमर दर्द,गठिया और पाचन तंत्र के रोग के इलाज के लिए उपयोग में लिया जाता है।
आयुष मंत्रालय ने भी कहा है की यह एक फेक खबर है लोग इस पर यकीन न करें।फैक्ट चेक में पाया गया है की यह FAKE NEWS है।
