सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर की मजबूती के लिए 18 करोड़ रु के प्रोजेक्ट शुरु: ढिल्लों
धनोनी में 36.5 लाख रुपए की लागत से विकास कार्य शुरु कराए
डेराबस्सी
डेराबस्सी हलका कांग्रेस इंचार्ज दीपइंदर सिंह ढ़िल्लों ने बताया कि हलके में तीन बड़ी सड़कों के निर्माण के लिए 18 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण शुरू किया जा रहा है। इसीके चलते आज नाबार्ड योजना के तहत 4.15 करोड़ रुपए की लागत से मुकंदपुर से ज्योली तक 7.39 किमी लंबी सड़क के निर्माण कार्य का नींव पत्थर रखा गया है। यह सड़क अपग्रेड होकर 18 फीट चौड़ी की जा रही है। इसके अलावा ढ़िल्लों ने डेराबस्सी नगर परिषद के वार्ड नंबर 16 में गांव धनोनी में 36.5 लाख रु के विकास प्रोजेक्ट्स की शुरुआत की।
दीपेंद्र सिंह ढिल्लों ने दावा किया कि डेराबस्सी हल्के में सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर की मजबूती और विकास के काम में कांग्रेस सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही। चाहे सड़क नई बनानी हो या उसे चौड़ा करना हो, कांग्रेस सरकार ने प्राथमिकता से यह कार्य अंजाम दिया है। सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर की मजबूती से हलके 50 से अधिक गांवों के लोगों को आवाजाही में भारी राहत मिलेगी। ढ़िल्लों ने बताया कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत डेराबस्सी से वाया अमलाला चडियाला होते हुए हसनपुर तक 13 किलोमीटर लंबी सड़क की अपग्रेडेशन कार्य 8.20 करोड़ की लागत से दस दिन पहले शुरु हो चुका है जबकि जोला खुर्द से वाया रानी माजरा होते हुए हंडेसरा तक करीब 7 किमी लंबी सड़क को 12 फीट से 18 फीट चौड़ी करने के लिए सवा 5 करोड़ की लागत से जल्द ही काम शुरू किया जाएगा।
इससे पहले ढ़िल्लों ने डेराबस्सी नगर परिषद के प्रधान रणजीत रेड्डी की अध्यक्षता में वार्ड 16 के पार्षद हरविंदर सिंह पटवारी की देखरेख में धनोनी गांव में 14.5 लाख रुपए की लागत से छप्पर की सफाई व उसके सौंदर्यकरण प्रोजेक्ट का नींव पत्थर रखा जबकि इसी गांव में 22 लाख रु की लागत से मुस्लिम भाइचारे के कब्रिस्तान की बाउंडरी के निर्माण कार्य की शुरुआत की। इस मौके नगर पार्षदों में भूपेंद्र शर्मा, नरेश उपनेजा, पाली इस्सापुर, बलजिंदर नंबरदार, चमन सैनी, आशु महिन्द्रू,जसबीर सरपंच बीजनपुर, मीडिया इंचार्ज सुमित गर्ग, माम राज, दीपा सरपंच मियांपुर, बलजीत सिंह,बलवीर सिंह बंटी ज़ैलदार भी मौजूद थे।
डेराबस्सी003: हलका कांग्रेस इंचार्ज दीपइंदर ढ़िल्लों विकास कार्यों के नींव पत्थर रखते हुए।
