पंजाब इंफोटेक कॉर्पोरेशन के चेयरमैन एसएमएस संधू ने डेराबस्सी हलके से कांग्रेस टिकट के लिए अपना दावा ठोका
डेराबस्सी फोटो सहित
पंजाब में आगामी विधानसभा चुनाव में अभी छह महीने से भी अधिक वक्त है परंतु डेराबस्सी हलके में टिकट के दावेदारों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। कांग्रेस पार्टी की ओर से पंजाब इंफोटेक कॉर्पोरेशन के चेयरमैन एवं पूर्व चीफ इंजीनियर सुरिंदर मोहन सिंह संधू ने डेराबस्सी हलके से कांग्रेस टिकट के लिए अपना दावा ठोक दिया। उन्होंने यह भी कहा कि नवनियुक्त पार्टी प्रधान नवजोत सिद्धू पार्टी नेताओं, एमएलए व मंत्रियों से तो मिल रहे हैं परंतु उन्हें सीएम अमरिंदर सिंह से भी शिष्टाचार के नाते जरुर मिलना चाहिए। इससे पार्टी में एकजुटता का संदेश ही नहीं, पार्टी भी और मजबूत होगी।
चेयरमैन संधू ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के बिना कांग्रेस अधूरी है और उनके बिना कांग्रेस की दोबारा सरकार नहीं बन सकती। वीरवार को डेराबस्सी के क्राउन रिजार्ट में पार्टी वर्कर्स के साथ बैठक के बाद एसएमएस संधू ने कांग्रेस प्रत्याशी के रुप में अपनी दावेदारी का ऐलान किया। उनके इस ऐलान पर मौजूद समर्थकों ने तालियां बजाकर नारे भी लगाए। इससे पहले बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस हलका इंचार्ज की कार्यशैली पर भारी नाराजगी जताई और उन्हें बदलने तक की हाइकमान से मांग की। संधू ने सभी की शिकायतें सुनीं और उन्हें पंजाब के सीएम एवं रानी परनीत कौर तक पहुंचाने का भरोसा दिया। साथ ही कहा कि वे बीते सात साल से हलके की सेवा करते आ रहे हैं। इस बार ज्यादातर टकसाली कांग्रेसी बदलाव चाहते हैं। उनकी भावनाओं का सम्मान करते हुए वे इस हलके से अपनी दावेदारी की घोषणा करते हैं। उन्होंने अपील की है कि वर्कर्स पूरी मेहनत व समर्पण से इस संघर्ष में योगदान डालें ताकि बदलाव पर मोहर लगाई जा सके। इस मौके डेराबस्सी मार्किट कमेटी के पूर्व चेयरमैन रमेश गुटरा, पुष्पिंदर मेहता, राहुल कौशिक, खुशवंत थापर, हरमेश बटौली, यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रधान गुरजीत भांखरपुर, संजीव मेहता समेत कई नेता मौजूद थे।
