इंडियन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स जू न की 10 टॉप वेब सीरीज
दोस्तों आपका स्वागत है। इंडियन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स(ott platform)
दुनिया भर में मशहूर हो रहे हैं। यहां आए दिन नए-नए क्रिएटर्स और वेब सीरीज( Web series)लॉन्च हो रही हैं और ऊपर से करोना की वजह से सिनेमा हॉल बंद पड़े हैं। लोगों का रुझान अब इन वेब सीरीज की ओर बढ़ गया है। इस वर्ष ऐसी ऐसी ग्रेट वेब सीरीज बन कर आई हैं जो आपको हैरान कर देंगी और जिन्होंने पूरे वर्ल्ड में इंडियन कांटेक्ट का बोल बाला कर दिया है।अभी हम आपको जून महीने की टॉप 10 इंडियन वेब सीरीज के बारे में बताएंगे। नंबर 10 पर है अल्मा मेटर इनस द आईआईटी ड्रीम( Alma matters inside the iit dream)यह नेटफ्लिक्स(netflix)की 3 एपिसोड की एक मिनी वेब सीरीज है .जोकि इंडियन यूथ के ड्रीम को एक्सप्लोर करती नजर आ रही है। एक आईआईटी के स्टूडेंट की लाइफ इतनी आसान नहीं होती जितना सोचा जाता है। रियल में आईआईटी के स्टूडेंट्स की लाइफ कितनी मुश्किल होती है इस सीरियल में बताया गया है।
नंबर 9 पर है मुकेश जासूस(mukesh jasoos) डिजनी हॉटस्टार(disney +hotstar) के ऊपर यह सीरीज चल रही है। एक सिंपल सी स्टोरी है जो कि एक ग्रेट इंपैक्ट के साथ विवर के सामने रखी है। एक ऐसा शख्स जो बिल्कुल ही सिंपल दिखाई देता है लेकिन उसके मन में जासूस बनने की इच्छा होती है। उसकी पर्सनैलिटी से लगता नहीं है कि वह जासूस बन सकता है। लेकिन वह अपने इस मिशन में लगा रहता है। वह जासूस बनने की पूरी कोशिश करते हैं। वह कितने कामयाब होते हैं यह आपको सीरीज देख कर ही पता लगेगा। काफी एंटरटेनिंग है। आप इसको इंजॉय करेंगे।
नंबर 8 पर है द लास्ट ऑवर(the last hour)जो कि ऐमेज़ॉन ओरिजिनल (amazon orignal )पर आ रही है। सुपर नेचुरल क्राइम पर आधारित है . सुपर नेचुरल जॉइनर को इतना पहली बार डिप्ली एक्सप्लॉयड किया गया है हिंदी सिनेमा में। यह कांसेप्ट शायद पहली बार ही नजर आया है।स्टोरी एक मिस्टीरियस यंग मैन के इर्द-गिर्द घूमती है। यह मिस्टीरियस ड्रामा आप देख सकते हैं और खूब इंजॉय भी कर सकते हैं।
8 एपिसोड वाली इस सीरीज को आप अमेजॉन प्राइम पर इंजॉय कर सकते हैं। नंबर 7 पर है महारानी(maharani)यह सोनी लिव(sony liv)पर एक राजनीतिक कहानी के ऊपर आधारित वेब सीरीज है। बिहार की लालू प्रसाद यादव के समय की यह कहानी दर्शा रही है और इसमें उनकी पत्नी से मिलती जुलती को यह वेब सीरीज बनाई गई है। इसकी कहानी को बड़े ही फ्रिक्शनल वे में प्रस्तुत किया गया है। इसकी ग्रेट स्टार कास्ट में कहानी में बहुत दम भरा हुआ है। इस सीरीज की स्टारकास्ट ही इसकी बैकबोन रही है। स्पेशली हुमा कुरैशी(huma quraishi ) को लीड रोल में दिखाया गया है।
नंबर 6 पर है रे(ray ) इसका ट्रेलर बड़ा अमेजिंग था। इसमें कुछ अच्छा और कुछ बुरा मिलेगा। अली फजल(ali fazal )स्टार्स का पहला एपिसोड और मनोज वाजपेई(manoj bajpai ) जैसे कलाकार इसमें दिखाई देंगे। नंबर 5 पर है सनफ्लावर(sunflower) यह एक अमेजिंग ब्लैक कॉमेडी सीरीज है। जिसमें फ्लैश यूनिक और ग्रेट एंटरटेनिंग कॉन्टेंट प्रस्तुत किया है। सनफ्लावर एक बढ़िया कॉमेडी फिल्म है। अच्छा एंटरटेन करती है। क्राइम थ्रिलर जोनर को हटाकर हाउसिंग सोसाइटी की एक मर्डर मिस्ट्री पर आधारित है। सुनील ग्रोवर(sunil grover )और स्पेशली रणवीर शौरी(ranvir shoury )की एक्टिंग ने इस सीरीज को काफी ऊंचाइयों तक पहुंचाया है और यह सीरीज एक सेकेंड के लिए भी आपको बोर नहीं होने देंगे। G5 पर यह अवेलेबल है। एक बार तो सभी को आप को यह देखनी चाहिए।नंबर चार पर है हॉटस्टार स्पेशल नवंबर स्टोरी(november story)यह एक क्राइम थ्रिलर स्टोरी है। इस सीरीज को फिल्म की तरह ही दमदार बनाया है। मूवीस की तरह ही वेब सीरीज एक ग्रेट स्टोरी की तरफ ले जाता है। इस क्राईम मिस्ट्री में हम देखते हैं कि मिस्ट्री में बहुत से हिडेन ट्रुथ सामने आते हैं। मर्डर मिस्ट्री पर आधारित वेब सीरीज में इसको वन ऑफ द बेस्ट सीरीज कहां जा सकता है। लीड स्टार तमन्ना भाटिया tamana bhatia ) की एक्टिंग ने इसकी कहानी को चार चांद लगा दिए हैं। 7 एपिसोड पर आधारित यह सीरीज डिजनी प्लस पर अवेलेबल ह। नंबर 3 पर है ग्रहण (grahan )जो की हॉटस्टार पर अवेलेबल है। सत्या व्यास के फेमस नॉवेल 84 पर आधारित डिजनी प्लस हॉटस्टार पर यह सीरीज मौजूद है। कॉन्ट्रोवर्सी से ऊपर उठकर अगर देखा जाए तो यह 2021 में अपने आप में एक बेस्ट स्टोरी कही जा सकती है। एक ऐसा सच जो 3 डिकेड के एक सच को आपस में जोड़ता है। सीरीज में ओवरऑल ग्रहण काफी अमेजिंग सीरीज है। 7 घंटे का कॉन्टेंट आप को बांधकर रखेगा। बिना टाइम वेस्ट किए आप जल्दी से इस सीरीज को देख लीजिए।डिजनी प्लस हॉटस्टार के ऊपर यह सीरीज अवेलेबल है।
नंबर दो पर है एसपरेंट्स (aspirants) टीवीएफ प्रोडक्शन (tvf production) की यह सीरीज है। वही टीवीएफ जिसने हिंदुस्तान की पहली वेब सीरीज बनाई थी। यह सीरीज विवर्स के लिए एक बहुत बड़ा गिफ्ट है। दिल्ली के राजेंद्र नगर में रह रहे यूपीएससी की तैयारी कर रहे 3 फ्रेंड्स की स्टोरी है। सीरीज का बैकग्राउंड स्कोर इसके करेक्टर सब कुछ एक्सीलेंट है। इस सीरीज में यह सिद्ध कर दिया है कि ग्रेट कंटेंट बनाने के लिए कोई बड़ी नामी स्टार कास्ट होनी जरूरी नहीं है और बहुत बड़ा बजट भी नहीं चाहिए। दोस्तों यह 5 एपिसोड वाली इस सीरीज का ऑफिशल युटुब चैनल पर आप फ्री में इंजॉय कर सकते हैं। नंबर एक पर है ऐमेज़ॉन ओरिजिनल की फैमिली मैन दो(family man 2 ) यह पहले ही इतनी ज्यादा सुपरहिट हो चुकी है कि इसका नाम सभी के मुंह पर चढ़ा हुआ है। शुरुआत से ही इंडिया की बेस्ट वेब सीरीज में इसका नाम हो रहा है। लेकिन इसके सेकंड सीरीज में एक जबरदस्त धमाका किया है और इतनी ज्यादा पॉपुलर हो गई है कि इसके किरदार श्रीकांत तिवारी को इंडिया का जेम्स बॉन्ड का खिताब मिल चुका है।फैमिली मैन टू के एक्शन और चेज सीन इसको स्पेशल बना देते हैं। इसकी स्टोरी और इसकी स्टार कास्ट की जितनी तारीफ की जाए वह कम है। वैसे तो आपने यह सीजन देख लिया होगा। अगर अब तक आपने यह सीजन नहीं देखा तो देर मत कीजिए जल्दी जाकर अमेजॉन प्राइम वीडियो पर इसे देख लीजिए।
नंबर 9 पर है मुकेश जासूस(mukesh jasoos) डिजनी हॉटस्टार(disney +hotstar) के ऊपर यह सीरीज चल रही है। एक सिंपल सी स्टोरी है जो कि एक ग्रेट इंपैक्ट के साथ विवर के सामने रखी है। एक ऐसा शख्स जो बिल्कुल ही सिंपल दिखाई देता है लेकिन उसके मन में जासूस बनने की इच्छा होती है। उसकी पर्सनैलिटी से लगता नहीं है कि वह जासूस बन सकता है। लेकिन वह अपने इस मिशन में लगा रहता है। वह जासूस बनने की पूरी कोशिश करते हैं। वह कितने कामयाब होते हैं यह आपको सीरीज देख कर ही पता लगेगा। काफी एंटरटेनिंग है। आप इसको इंजॉय करेंगे।
नंबर 8 पर है द लास्ट ऑवर(the last hour)जो कि ऐमेज़ॉन ओरिजिनल (amazon orignal )पर आ रही है। सुपर नेचुरल क्राइम पर आधारित है . सुपर नेचुरल जॉइनर को इतना पहली बार डिप्ली एक्सप्लॉयड किया गया है हिंदी सिनेमा में। यह कांसेप्ट शायद पहली बार ही नजर आया है।स्टोरी एक मिस्टीरियस यंग मैन के इर्द-गिर्द घूमती है। यह मिस्टीरियस ड्रामा आप देख सकते हैं और खूब इंजॉय भी कर सकते हैं।
8 एपिसोड वाली इस सीरीज को आप अमेजॉन प्राइम पर इंजॉय कर सकते हैं। नंबर 7 पर है महारानी(maharani)यह सोनी लिव(sony liv)पर एक राजनीतिक कहानी के ऊपर आधारित वेब सीरीज है। बिहार की लालू प्रसाद यादव के समय की यह कहानी दर्शा रही है और इसमें उनकी पत्नी से मिलती जुलती को यह वेब सीरीज बनाई गई है। इसकी कहानी को बड़े ही फ्रिक्शनल वे में प्रस्तुत किया गया है। इसकी ग्रेट स्टार कास्ट में कहानी में बहुत दम भरा हुआ है। इस सीरीज की स्टारकास्ट ही इसकी बैकबोन रही है। स्पेशली हुमा कुरैशी(huma quraishi ) को लीड रोल में दिखाया गया है।
नंबर 6 पर है रे(ray ) इसका ट्रेलर बड़ा अमेजिंग था। इसमें कुछ अच्छा और कुछ बुरा मिलेगा। अली फजल(ali fazal )स्टार्स का पहला एपिसोड और मनोज वाजपेई(manoj bajpai ) जैसे कलाकार इसमें दिखाई देंगे। नंबर 5 पर है सनफ्लावर(sunflower) यह एक अमेजिंग ब्लैक कॉमेडी सीरीज है। जिसमें फ्लैश यूनिक और ग्रेट एंटरटेनिंग कॉन्टेंट प्रस्तुत किया है। सनफ्लावर एक बढ़िया कॉमेडी फिल्म है। अच्छा एंटरटेन करती है। क्राइम थ्रिलर जोनर को हटाकर हाउसिंग सोसाइटी की एक मर्डर मिस्ट्री पर आधारित है। सुनील ग्रोवर(sunil grover )और स्पेशली रणवीर शौरी(ranvir shoury )की एक्टिंग ने इस सीरीज को काफी ऊंचाइयों तक पहुंचाया है और यह सीरीज एक सेकेंड के लिए भी आपको बोर नहीं होने देंगे। G5 पर यह अवेलेबल है। एक बार तो सभी को आप को यह देखनी चाहिए।नंबर चार पर है हॉटस्टार स्पेशल नवंबर स्टोरी(november story)यह एक क्राइम थ्रिलर स्टोरी है। इस सीरीज को फिल्म की तरह ही दमदार बनाया है। मूवीस की तरह ही वेब सीरीज एक ग्रेट स्टोरी की तरफ ले जाता है। इस क्राईम मिस्ट्री में हम देखते हैं कि मिस्ट्री में बहुत से हिडेन ट्रुथ सामने आते हैं। मर्डर मिस्ट्री पर आधारित वेब सीरीज में इसको वन ऑफ द बेस्ट सीरीज कहां जा सकता है। लीड स्टार तमन्ना भाटिया tamana bhatia ) की एक्टिंग ने इसकी कहानी को चार चांद लगा दिए हैं। 7 एपिसोड पर आधारित यह सीरीज डिजनी प्लस पर अवेलेबल ह। नंबर 3 पर है ग्रहण (grahan )जो की हॉटस्टार पर अवेलेबल है। सत्या व्यास के फेमस नॉवेल 84 पर आधारित डिजनी प्लस हॉटस्टार पर यह सीरीज मौजूद है। कॉन्ट्रोवर्सी से ऊपर उठकर अगर देखा जाए तो यह 2021 में अपने आप में एक बेस्ट स्टोरी कही जा सकती है। एक ऐसा सच जो 3 डिकेड के एक सच को आपस में जोड़ता है। सीरीज में ओवरऑल ग्रहण काफी अमेजिंग सीरीज है। 7 घंटे का कॉन्टेंट आप को बांधकर रखेगा। बिना टाइम वेस्ट किए आप जल्दी से इस सीरीज को देख लीजिए।डिजनी प्लस हॉटस्टार के ऊपर यह सीरीज अवेलेबल है।
नंबर दो पर है एसपरेंट्स (aspirants) टीवीएफ प्रोडक्शन (tvf production) की यह सीरीज है। वही टीवीएफ जिसने हिंदुस्तान की पहली वेब सीरीज बनाई थी। यह सीरीज विवर्स के लिए एक बहुत बड़ा गिफ्ट है। दिल्ली के राजेंद्र नगर में रह रहे यूपीएससी की तैयारी कर रहे 3 फ्रेंड्स की स्टोरी है। सीरीज का बैकग्राउंड स्कोर इसके करेक्टर सब कुछ एक्सीलेंट है। इस सीरीज में यह सिद्ध कर दिया है कि ग्रेट कंटेंट बनाने के लिए कोई बड़ी नामी स्टार कास्ट होनी जरूरी नहीं है और बहुत बड़ा बजट भी नहीं चाहिए। दोस्तों यह 5 एपिसोड वाली इस सीरीज का ऑफिशल युटुब चैनल पर आप फ्री में इंजॉय कर सकते हैं। नंबर एक पर है ऐमेज़ॉन ओरिजिनल की फैमिली मैन दो(family man 2 ) यह पहले ही इतनी ज्यादा सुपरहिट हो चुकी है कि इसका नाम सभी के मुंह पर चढ़ा हुआ है। शुरुआत से ही इंडिया की बेस्ट वेब सीरीज में इसका नाम हो रहा है। लेकिन इसके सेकंड सीरीज में एक जबरदस्त धमाका किया है और इतनी ज्यादा पॉपुलर हो गई है कि इसके किरदार श्रीकांत तिवारी को इंडिया का जेम्स बॉन्ड का खिताब मिल चुका है।फैमिली मैन टू के एक्शन और चेज सीन इसको स्पेशल बना देते हैं। इसकी स्टोरी और इसकी स्टार कास्ट की जितनी तारीफ की जाए वह कम है। वैसे तो आपने यह सीजन देख लिया होगा। अगर अब तक आपने यह सीजन नहीं देखा तो देर मत कीजिए जल्दी जाकर अमेजॉन प्राइम वीडियो पर इसे देख लीजिए।





