Monika o my Darling II राजकुमार राव, हुमा कुरैशी और राधिका आप्टे फर्स्ट लुक हुआ रिलीज II Netflix
दोस्तों राजकुमार राव, हुमा कुरैशी और राधिका आप्टे पहली बार एक फिल्म में काम करते नजर आएंगे। नेटफ्लिक्स (netflix )की आने वाली फिल्म जिसका टाइटल है `मोनिका ओ माय डार्लिंग`(monika o my darling ) यह तीनों ही एक ही फिल्म में इकट्ठे नजर आने वाले हैं। दोस्तों बात करें इस फिल्म के बारे में तो लगता है कि यह एक कॉमेडी फिल्म होने वाली है सस्पेंस भी होगा। इस फिल्म में हुमा कुरैशी और राधिका आप्टे देखने को मिलेंगे। फिल्म की स्टोरी के बारे में अगर बात करें तो लगता है कि फिल्म एक ऑफिस के इर्द-गिर्द घूमती है। यह तीनों एक ही दफ्तर में काम करते हैं वहां कुछ ऐसी एक्टिविटी होती हैं जिससे कॉमेडी और ह्यूमर पैदा होता है।बाकि फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा कि। बाद में ही पता चलेगा कि फिल्म में क्या होगा।
राजकुमार राव पहले भी कई कॉमेडी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। बात करें हुमा कुरेश और राजकुमार राव पहले भी एक फिल्म में काम कर चुके हैं। लेकिन उन दोनों ने उस फिल्म में स्क्रीन शेयर नहीं की थी। गैंग्स ऑफ वासेपुर में दोनों एक साथ नजर आ चुके थे। लेकिन पहली बार दोनों इस फिल्म में स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। दोस्तों अगर बात करें इस फिल्म के डायरेक्टर की फिल्म के डायरेक्टर हैं वासन बाला। इन्होंने पहले एक फिल्म मर्द को दर्द नहीं होता की कहानी और डायरेक्शन दी थी। इस फिल्म को प्रोड्यस कर रहे हैं श्री राम रघुवंशी। जिन्होंने की अंधा धुंध जैसी सुपरहिट फिल्म को डायरेक्ट किया था। इस फिल्म की रिलीज डेट अभी तक अनाउंस नहीं की गई गई। नेटफ्लिक्स ने मोनिका ओ माय डार्लिंग का फर्स्ट लुक आउट किया है। इसका मतलब यह है कि बड़ी जल्दी ही यह फिल्म की डेट अनाउंस हो जाएगी। हो सकता है कि इस फिल्म का ट्रेलर और रिलीजिंग डेट का भी जल्दी अनॉउंस हो जाये। watch first look


