उपभोक्ताओं को एलपीजी गैस के सुरक्षित उपयोग की दी जानकारी

 उपभोक्ताओं को एलपीजी गैस के सुरक्षित उपयोग की दी जानकारी 



डेराबस्सी रुपिंदर गैस एजेंसी द्वारा रक्षाबंधन के उपलक्ष में त्रिवेदी कैंप में सुरक्षा दिवस मनाया गया।  कैंप में  गैस उपभोक्ताओं को एलपीजी गैस के सुरक्षित उपयोग व इस के रखरखाव की जानकारी दी गई।   विशेष तौर पर पहुंचे मोहाली सेल्स एरिया मैनेजर अमित बराक और एजेंसी के मालिक गुरमिंदर  सिंह व परमिंदर सिंह ने उपभोक्ताओं को एलपीजी के सुरक्षित उपयोग की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सिलेंडर को हमेशा खुले में या फिर ऐसे कमरे में रखे जिसमें खिड़की और दरवाजे खुले हो।  सिलेंडर को जिस जगह पर रखे वहां पर इतनी जगह होनी चाहिए कि प्रेशर रेगुलेटर का नॉब  और रबड़ की ट्यूब को हिलाने में परेशानी ना हो। इसके अलावा सिलेंडर को हमेशा सीधा खड़ा रखें और इसके वॉल्व  को ऊपर की तरफ ही रखें। उन्होंने आगे कहा कि रसोई गैस में सूती कपड़े पहन कर ही काम करें।सिंथेटिक कपड़े पहन रसोई में काम ना करें। रसोई का उपकरणों को पकड़ने के लिए अपने पहने हुए कपड़ों का प्रयोग ना करें। इस अवसर पर उपभोगताओं को सिलेंडर की ऑनलाइन बुकिंग करवाने के लिए अलग -अलग तरीके भी बताये गए जिन में पेटीएम,वाहट्सएप्प,मिस्ड काल और आईवीआरएस है। कंपनी द्वारा 2 किलो का सिलेंडर भी बाजार में उतारा गया। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने