देश का पहला बहुजनवादी OTT PLATFORM और NEWS CHANNEL होगा शुरू
बहुजनो की आवाज उठाने और बाबा साहब भीम राव आंबेडकर की शौच रखने वालों के लिए अच्छी खबर है.जल्द ही देश में में बहुजन साज का अपना ott प्लेटफॉर्म बनने जा रहा है।रमेश थेटे की जल्द ही बड़े बजट की फिल्म the battle of bhima koregaon जल्दी सिनेमा घरों की शोभा बनने जा रही है। अधिक जानकारी देते हुए रमेश थेटे फिल्म्स,इक्वालिटी न्यूज़ और इक्वालिटी सिनेमा के सीईओ रमेश थेटे ने बताया की जिस तरह नेटफ्लिक्स और ऐमज़ॉन प्राईम विडिओ है उसी तरह का एक प्लेटफॉर्म होगा जिस में आंबेडकर वादी सोच वाले लोगों के लिए जिस में सीरियल,फिल्मे मोटिवेशनल भाषण गीत होंगे। इस में बड़ी फिल्मे भी और छोटी फिल्मे भी होंगी। बहुत कलाकार है हमारे समाज में। इस प्लेटफॉर्म पर आप रियलिटी शो कॉमेडी शो जो की साफ सुथरे होंगे। बहुजन समाज में बहुत ऐसे लोग है जो समाज के रास्ता दिखा सकते है। उन लोगों का भाषण सुन सकते है ,बाबा साहब के विचार सुन सकते है। साथ ही एक ख़बरों का चैनल भी शुरू किया जाएगा।ख़बरों के चैनल बहुजन समाज के लोगों की ही खबर के लिए बनाया जाएगा। जिस में युवाओं को नौकरी देने का प्रावधान भी किया जाएगा। इस को गांव स्तर तक पंहुचाया जाएगा ता की पुरे भारत में बहुजन समाज के लोग आपस में जुड़ सकें। इक्वालिटी न्यूज़ ( EQUALITY NEWS ) के नाम से ख़बरों का चैनल होगा EQUALITY CINEMA OTT प्लेटफॉर्म होगा। समाज के महापुरषों पर वेब सीरीज भी बनाई जाएंगी। रमेश थेटे ने उन सभी समाज के कलाकारों से अपील की की वह हिज कंपनी के साथ जुड़े। मै उन सब लोगों का भी ध्यान रखना चाहता हूँ जो कंपनी के साथ जुड़ेंगे।
और अधिक जानकारी के लिए यह वीडियो देखें