AMMI VIRK और SONAM BAJWA की फिल्म पुआड़ा (PUAADA) का प्रीमियर 17 सितंबर को ZEE 5 पर
फिल्म को सिनेमा हॉल में अच्छा रिस्पांस मिला है। उस समय पब्लिक रिस्पांस मैं लोगों ने एमी विर्क के रोल को बहुत सराहा है। लोगों का कहना है कि इसमें भरपूर कॉमेडी है। लोगों को साथ ही सोनम बाजवा का काम भी बहुत अच्छा लगा है। अब यही फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म के ऊपर आपको दिखाई देगी।अगर आप ने यह फिल्म सिनेमा में अभी तक नहीं देखी तो आने वाली 17 सितंबर को फिल्म देखने के लिए हो जाइये तैयार।
Tags:
Puaada
