MEENA KUMARI की आवाज में गाया एक RARE SONG जिसे गा कर BOLLYWOOD में तहलका मच गया था।
हिंदी सिनेमा में ट्रेजडी क्वीन कही जाने वाली मीना कुमारी हिंदी फिल्मों की सबसे प्रसिद्ध हीरोइन थी। साहिब बीवी और गुलाम, पाकीजा, दिल अपना और प्रीत पराई, काजल और बैजू बावरा जैसी सुप्रसिद्ध फिल्मों की हीरोइन रही मीना कुमारी एक शानदार अभिनेत्री के साथ-साथ एक बहुत ही बढ़िया गायका भी थी। आज हम आपको मीना कुमारी का एक ऐसा दुर्लभ गाया हुआ गीत के बारे में जानकारी देंगे जो की उन्होंने मात्र 8 वर्ष की आयु में यह गीत गाया था और फिल्म में अभिनय भी किया था। वर्ष 1939 में आई फिल्म `लेदर फेस` बतौर बाल कलाकार से शुरुआत करने वाली मीना कुमारी ने वर्ष 1941 में आई फिल्म `सिस्टर` के लिए एक गीत गाया था और अभिनय भी किया था। उस वक्त मीना कुमारी की उम्र मात्र 8 वर्ष की थी। महबूब खान के द्वारा निर्देशित `सिस्टर` फिल्म में शेख मुख्तार, नलिनी जयंत, कन्हैयालाल,हुस्न बानो,सवरुप रानी, जयंतऔर मीना कुमारी नजर आए थे। मीना कुमारी ने बीना के साथ इस फिल्म में एक गीत गाया था जिसके बोल थे `तो रे कजरा लगाऊ मोरी रानी `बोल लिखे थे सफदर आहा ने और जिसका संगीत दिया था अनिल विश्वास ने। फिल्म में गीत मीना कुमारी ने गाया था और फिल्माया भी उन्हीं पर गया था। मीना कुमारी ने यह गीत बड़ी ही खूबसूरती से गाया है। 8 वर्षीय मीना कुमारी के मुंह से गीत वाक्य ही बहुत खूबसूरत लग रहा है। मीना कुमारी में गाने की प्रतिभा बचपन से ही थी आगे चलकर उन्होंने और भी कई बेहतरीन गीत गाए थे।