फिल्म BOMBAY TO GOA (1972) से किशोर कुमार और लता मंगेशकर का वह गीत जो फिल्म से हटा दिया गया था।

 फिल्म BOMBAY TO GOA (1972) से किशोर कुमार और लता मंगेशकर का वह गीत जो फिल्म से हटा दिया गया था। 



दोस्तों हिंदी फिल्मों का एक बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान होता है कई बार तो फिल्में अपने बेहतरीन गीतों से सुपरहिट हो जाती हैं। हिंदी फिल्मों में आमतौर पर 5 से 6 गीत होते हैं हालांकि कभी-कभी ऐसा भी होता है कि गीत इस से भी अधिक होते है। कियुकी गीत पहले रिकार्ड कर लिए जातें है तो कई बार ऐसा होता है की इन रिकार्ड किये गए गीतों में से कभी कभी किसी गीत को शामिल नहीं किया जाता, या यूं कह लीजिए कि फिल्म से हटा लिया जाता। आज हम आपको एक ऐसे ही फिल्म के बारे में बताएंगे जो वर्ष सन् 1972 में आई थी। फिल्म का नाम है `बॉम्बे टू गोवा`..इस फिल्म का नाम तो आप ने अवश्य सुना होगा। एक और गीत फिल्म के लिए रिकॉर्ड किया गया था। परंतु वह गीत फिल्म में नहीं रखा गया था। सिनेमा जगत की सबसे कॉमेडी फिल्मों में जानी जाती फिल्म `बॉम्बे टू गोवा` का निर्माण किया था महमूद और एनसी सिप्पी द्वारा तथा निर्देशन किया था ऐस रामनाथन और महमूद ने। फिल्म में अमिताभ बच्चन, अरुणा रानी, शत्रुघ्न सिन्हा, महमूद, नासिर हुसैन और अनवर अली जैसे बेहतरीन कलाकारों ने इसमें काम किया था। इस फिल्म के लिए कुल 6 गीत तैयार किए गए थे। देखा ना हाय रे बहुत ही मशहूर गीत हुआ था। फिल्म के गीत लिखे थे राजेंद्र कृष्ण ने और संगीत दिया था आर डी बर्मन ने। परंतु फिल्म का एक गीत `तुम मेरी जिंदगी में कुछ इस तरह से आए `गीत को गाया था किशोर कुमार और लता मंगेशकर ने को शामिल नहीं किया गया था। हालांकि गीत का ऑडियो जारी कर दिया गया था परंतु इसका फिल्मांकन नहीं किया गया था और ना ही फिल्म में शामिल किया गया था। किशोर कुमार और लता मंगेशकर द्वारा गाया गया यह गीत बहुत ही खूबसूरत है परंतु फिल्म में गीत को शामिल करने का कोई स्थान नहीं बन पा रहा था और फिल्म भी ज्यादा लंबी हो रही थी इसीलिए महमूद ने इस गीत को फिल्म में शामिल ना करने का फैसला किया था। यदि इस गीत को फिल्म में शामिल किया गया होता तो अवश्य ही हिट हो जाता। 

 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने