सुनिए M.RAFI का RARE UNRELEASED गीत फिल्म नीला आकाश(1965) जो की फिल्म से हटा दिया गया था

 सुनिए M.RAFI का RARE UNRELEASED गीत फिल्म नीला आकाश(1965) जो की फिल्म से हटा दिया गया था 



दोस्तो नमस्कार हिंदी फिल्मों में गीतों का एक बहुत बड़ा स्थान होता है कोई भी ऐसी फिल्म नहीं आई होगी जिसमें गीत ना हो। जब से बॉलीवुड की शुरुआत हुई है तब से फिल्मों में गीत जरूर होते हैं लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि गीत रिकॉर्ड हो जाता है लेकिन उसको उस फिल्म में स्थान नहीं मिलता। आज हम आपको ऐसे ही एक गीत के बारे में बताएंगे जो मोहम्मद रफी साहब और आशा भोंसले ने गाया है। रजिंदर भाटिया के निर्देशन में बनी 1965 में रिलीज हुई फिल्म `नीला आकाश`जिस  में कई सुपरहिट गीत थे। इस फिल्म में धर्मेंद्र, माला सिन्हा, महमूद ,शशि कला, मदन पूरी,मनोरमा और मुमताज बेगम जैसे मजे हुए कलाकारों ने काम किया था। फिल्म के गीत भी अपने जमाने में सुपरहिट रहे थे जैसा कि `आखरी गीत मोहब्बत का सुना लूँ  तो चलूँ रफी साहब ने गाया था एक और गीत रफी साहब ने गाया था प्यार वह शह है  मेरे यारों। इसके अलावा आशा भोसले और रफी साहब का एक और गीत तेरे पास आके मेरा वक्त गुजर जाता है आप को प्यार छुपाने की बुरी आदत है और भी इस फिल्म में बढ़िया से बढ़िया गीत थे। फिल्म के गीत राजा मेहदी अली खान ने लिखे थे और संगीत दिया था मदन मोहन साहब ने। दोस्तों इस फिल्म में एक ऐसा गीत रफी साहब और आशा भोंसले की आवाज में रिकॉर्ड किया गया था गीत के बोल थे `मेरे दिल से आकर लिपट गई`लेकिन इसको फिल्म से हटा दिया गया था। गीत रिकॉर्ड होने के बाद निर्माताओं ने यह सोचा कि यह गीत उपयुक्त नहीं है। इस गीत को रिकॉर्ड होने के बाद रिजेक्ट कर दिया गया था और एक नया गीत रिकॉर्ड किया गया था जिसके बोल थे `तेरे पास आके मेरा वक्त गुजर जाता है `जो कि आज भी सुपरहिट गीतों में गिना जाता है और यह फिल्म का सबसे पसंदीदा गीत बन गया। रफी साहब और आशा जी ने इन दोनों गीतों को बहुत ही खूबसूरती से गया है आपको उस गीत का भी इस पोस्ट में लिंक दे रहे हैं बाकी आप इस गीत को खुद सुनकर जज कीजिए। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने