डेराबस्सी में एक बार फिर पुराने गीतों की शाम,Audition शुरू

 डेराबस्सी में एक बार फिर पुराने गीतों की शाम,Audition शुरू 





दोस्तों डेराबस्सी में एक बार फिर पुराने गीतों की संगीत मई शाम आयोजित होने जा रही है जिसमे आप बेहतरीन उभरते हुए गायकों से पुरानी हिंदी फिल्मों के गीत सुनेंगे। 
         इस तनाव भरी जिंदगी में जब आप तनाव को दूर करने की कोशिश करते हो तो संगीत का सहारा लेते हैं वह भी पुराने गीतों का। ऐसे ही मन को सुकून भी मिलता है और तनाव भी कम हो जाता है। डेराबस्सी में एक बार फिर पुराने गीतों की संगीत मई शाम का आयोजन होने जा रहा है।करोना महामारी के बाद ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन नहीं हो पाया था। लेकिन उससे पहले डेराबस्सी में संगीत के चाहने वालों ने इन कार्यक्रमों का खूब लुत्फ उठाया है। यही नहीं इसमें क्षेत्र के उभरते हुए गायको ने भी संगीत की दुनिया में अपना एक अच्छा खासा स्थान बना लिया है। कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए बहुत ही सरल तरीका अपनाया जाता है। यदि आप में टैलेंट है और आपको क्लासिकल संगीत की थोड़ी बहुत भी जानकारी है तो आप इस कार्यक्रम में पार्टिसिपेट कर सकते हैं।  कार्यक्रम में क्षेत्र के जाने-माने संगीत वादक फिल्मी गीतों की मनमोहक दोनों को गायक के गाए हुए गीत को चार चांद लगा देते हैं। ऑडिशन के लिए आप अपनी 1 मिनट की अपनी आवाज में बिना किसी संगीत के वीडियो  8360707591 नंबर में सेंड कर सकते हैं। आपको एक चीज का बहुत ही ध्यान रखना पड़ेगा कि कारोंके म्यूजिक के ऊपर यदि आपने अपनी आवाज में वीडियो भेजा तो वह रिजेक्ट कर दी जाएगी। इसमें हिस्सा लेने के लिए किसी भी तरह का कोई भी शुल्क नहीं रखा जाता। तो देर किस बात की अपनी मधुर आवाज में वीडियो बनाइए और दिए गए नंबर पर सेंड कर दीजिए।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने