Farmani Naaz ne Har Har Shambhu bhajan Shiv Mahadeva Bhajan गाया,मौलाना हुए नाराज II Biography
फरमानी नाज ने भी Har Har Shambhu Shiv Mahadeva भजन गाया लेकिन उनको मौलानाओं का गुस्सा सहन करना पड़ रहा है। यही नहीं उसके खिलाफ फतवा भी जारी कर दिया गया है। इसको लेकर टीवी चैनलों पर खूब बहस छिड़ गई है।
आपको बता दें कि इंडियन आइडल इंडियन Idol के मंच पर फरमानी नाज Farmani Naaz की पहचान हुई थी वहां अपने आप को कामयाब करने के लिए पहुंची थी और उसने अपनी इंडियन आइडल कि जो जर्नी थी वह बीच में ही छोड़ कर चली गई थी। अभी हाल ही में उसने हर हर शंभू शिव महादेव भजन गाया तो उस का गाया हुआ भजन वायरल हो गया। जब से उसने यह भजन गाया है तबसे मुस्लिम कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गई है। कावड़ यात्रा के दौरान फरमानी नाज का यह भजन खूब चला था। सोशल मीडिया पर भी अब फरमानी को मुस्लिम होकर शिव भजन गाने पर ट्रोल किया जा रहा है। लेकिन फ़रमानी नाज़ को इस की कोई भी परवाह नहीं।अब फरमानी ने भी इसका रिएक्शन दिया है उन्होंने कहा है कि कलाकार होने के नाते उन्होंने यह गीत गाया है। वह यह नहीं सिलेक्ट करती कि वह खुद किस धर्म से हैं वह हर तरह के गीत गाती है। क्योंकि गायकी से ही उनका परिवार चलता है।
फरमानी नाज खतौली ,मुजफ्फरपुर की रहने वाली है। बहुत ही गरीब परिवार से संबंधित है और अपना परिवार इसी गायकी के पेशे से वह चलाती हैं। 2017 में उनका विवाह इमरान से हुआ था और शादी के एक साल बाद उनको यहां बेटा पैदा हुआ था। ससुराल वालों ने फरमानी को परेशान करना शुरू किया और वह अपने बेटे को लेकर अपने माईके वापस आ गई। फरमानी ने 2020 में इंडियन आईडल में भी हिस्सा लिया था। मगर उसके बच्चे की तबीयत खराब होने की वजह से वह बीच में ही छोड़ कर चली गई थी। अब वे यूट्यूब पर अपने गीतों की प्रस्तुति करती हैं और वहां एक सुपरहिट सिंगर बन चुकी हैं। लोग उसके गीत बहुत सुनते हैं।
फरमानी के गांव का ही एक शख्स राहुल उर्फ भूरा ने फरमानी के वीडियोस यूट्यूब पर डालने शुरू कर दिए जो काफी वायरल होने शुरू हो गए और उसके बाद फरमानी की किस्मत चमक गई। अब Farmani Naaz ने अपना रिकॉर्डिंग स्टूडियो खोल लिया है जहां पर वह अपने गीत तो रिकॉर्ड करती ही हैं औरों के गीत भी वहां रिकॉर्ड करती हैं। हाल ही में कावड़ यात्रा के दौरान उन्होंने हरिद्वार में भी एक कावड़ यात्रा को लेकर गीत की शूटिंग की है। youtube पर इनके एक मिलियन से जियादा सब्सक्राइबर है।
Bhajan - Her Her Shambhu Artist - Farmani naazSinger - Farmani Naaz - Pravendra SinghLyrics - Bhole babaMusic - Pravendra singh(Six String Melody)Composition - Farmani Naaz, Anuj Mulheda Dop - Rahul Mulheda Director - Rahul MulhedaEditor - Nitin Panchal Publicity Design - Rahul mulhedaProduced By - Rahul MulhedaLabel - Naaz BhaktiProduction - Naaz MusicSpecial Thanks - Naaz Music And Team
Recording Location - Naaz Music Studio, Near By Modern Public School Khatauli, MZN




