अपने ज़माने की मशहूर अभिनेत्री रही purnima आर्थिक तंगी के कारण घर तक बेचना पड़ा ।। Biography

 अपने ज़माने की मशहूर अभिनेत्री रही purnima आर्थिक तंगी के कारण घर तक बेचना पड़ा ।। Biography 

अपने ज़माने की मशहूर अभिनेत्री रही purnima आर्थिक तंगी के कारण घर तक बेचना पड़ा ।। Biography

 


40 और 50 के दशक में एक खूबसूरत अभिनेत्री जिसका नाम था पूर्णिमा l उस जमाने में वह काफी फेमस रहीl आज भी बॉलीवुड में बहुत सी ऐसी अभिनेत्रियां है जिन्होंने बॉलीवुड में काम तो खूब किया लेकिन उनको याद बहुत कम किया गयाl आजकल जितने मर्जी टैलेंटेड अभिनेत्रियां आई हो लेकिन पुरानी अभिनेत्रियों का आज भी कोई मुकाबला नहीं कर पातेl  कुछ सेलिब्रिटी ऐसे भी रहे जिन्होंने नाम तो खूब कमाया और इस फिल्मी दुनिया की चकाचौंध में उलझ कर रह गएl फिर अपने रिश्तो की वजह से हो या अन्य कई कारणों से उनको आर्थिक तंगी का बहुत ही ज्यादा सामना करना पड़ाl पूर्णिमा का भी कुछ ऐसा ही हुआ उन्होंने अपने 38 साल के कैरियर में लगभग 200 के करीब फिल्मों में अभिनय किया थाl सन 2013 में उनका देहांत हो गया था l आर्थिक तंगी इतनी आ गई थी कि उनको अपना बंगला तक बेचना पड़ा था और वह गुमनामी की जिंदगी में खो गईl


अपने ज़माने की मशहूर अभिनेत्री रही purnima आर्थिक तंगी के कारण घर तक बेचना पड़ा ।। Biography

दोस्तो पूर्णिमा के बारे में शायद आपको ज्यादा ना पता हो बॉलीवुड के 2 मशहूर हस्तियां जिनमें एक अदाकार इमरान हाशमी है पूर्णिमा उनकी दादी थी और जाने-माने डायरेक्टर महेश भट्ट कि वह आंटीl  पूर्णिमा ने अपने कैरियर में बहुत ही सुपरहिट फिल्में दी है lआपको बताते हैं कि पूर्णिमा उस जमाने की अभिनेत्री थी जब फिल्मी लाइन को अच्छा नहीं समझा जाता था और महिलाओं को फिल्मों में काम करने के लिए घर से निकलने के लिए बिल्कुल ही पाबंदी लगी हुई थीl पूर्णिमा ने जल्दी ही शादी कर ली थी और शादी के साथ ही उन्होंने अपना फिल्मी कैरियर भी खत्म कर लिया था या यूं कह लीजिए कि फिल्मों में काम करना ही बंद कर दिया था lफिर एक ऐसा दौर आया कि उनको आर्थिक तौर पर बहुत ज्यादा दुख झेलने पड़े यहां तक कि उनको अपना बंगला तक बेचना पड़ गया थाl

 अब आपको बताते हैं कि पूर्णिमा ने किन हिंदी फिल्मों में काम किया था उनकी सुपरहिट फिल्मों में जोगन, पतंगा, जाल और औरत रही हैl 38 साल के फिल्मी करियर में उन्होंने लगभग 200 फिल्मों में काम किया हैl बहुत ही कम ऐसे कलाकार होते हैं जिन्होंने इतने लंबे फिल्मी कैरियर में इतनी फिल्में की होl

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने