Digital marketing sikho aur ghar baithe kamao lakho

Digital marketing sikho aur ghar baithe kamao lakho

Digital Marketing


अभी डिजिटल मार्केटिंग सिखो और घर बैठे कमाओ लाखो। दोस्तों आजकल जहां भी देखो वही सब कुछ डिजिटल होता जा रहा है और लोगों को इसकी आदत भी पड़ गई है। डिजिटल के इस युग में आप भी अपने आपको मार्केट में स्थापित कर सकते हो। यह बात डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट Parveen Moudgil एक विशेष मुलाकात में कहीं। आप यदि नौकरी करना चाहते हैं तो आपके दिमाग में होगा कि मेरे को इतनी सैलरी मिलनी चाहिए 15 से तीस हजार यह भी हो सकता है कि आपके दिमाग में हो कि मैं कोई ऐसा बिजनेस करूं जिसमें मैं बहुत सारा रुपया कमा सकूं। 


                तो इसके लिए हमारी कंपनी के पास एक सलूशन है उन्होंने कहा कि यह एक सुनहरी मौका है जिसमें युवा कुछ महीनों की ट्रेनिंग लेकर अपने आप को मार्केट में स्थापित कर सकते हैं और अच्छी कमाई भी कर सकते हैं। डिजिटल मार्केटिंग में काम करने की बहुत सी संभावनाएं हैं। अभी इसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं और डिजिटल मार्केटिंग सिखाने वाले भी अभी बहुत ही कम है। जैसे-जैसे यह आगे बढ़ता जाएगा इसमें कंपटीशन होता जाएगा। लेकिन यदि आज की बात करें तो इसमें बिल्कुल भी कंपटीशन नहीं है। 

 

             हमारे देश में बेरोजगारी की बहुत बड़ी एक समस्या है। यह आज से नहीं है यह पिछले 70 साल से ही इसी तरीके से चलता आ रहा है। अब जब की आबादी भी बढ़ती जा रही है और बेरोजगारी की समस्या भी बढ़ती जा रही है। सरकारी नौकरियां बिल्कुल खत्म होती जा रही हैं। यदि आप दसवीं पास हैं तो भी आप इस फील्ड में अच्छे खासे रुपए कमा सकते हैं। 

 

प्रवीण मोदगिल की कंपनी Creative Moudgil  एक प्रमोशन कंपनी है और साथ ही वह लोग डिजिटल मार्केटिंग के कोर्स करवाकर प्रोफेशनल भी तैयार कर रहे हैं।कंपनी चंडीगढ़ के नजदीक जीरकपुर में स्थित है।  प्रवीण मोदगिल बताते हैं कि इसमें कुछ महीनों के अंदर ही व्यक्ति डिजिटल मार्केटिंग सीख जाता है और जॉब भी साथ के साथ लग जाती है। यदि वह जॉब नहीं करना चाहता तो अपना खुद का कारोबार भी कर सकता है। कारोबार में इतनी संभावनाएं हैं कि आप सोच भी नहीं सकते। आज के समय में हर दुकानदार, हर बड़े बिजनेस हाउस, स्कूल, हॉस्पिटल, प्रॉपर्टी कारोबारी सभी को इस से जुड़ना है। लेकिन उनको समस्या आ रही है कि इस में काम करने वाले लोग बहुत ही कम है। 

          आज के समय में लगभग सभी के पास स्मार्टफोन है और स्मार्टफोन पर वह व्हाट्सएप फेसबुक या इंस्टाग्राम के ऊपर रोजाना पता नहीं कितने घंटे लगा देते हैं और कुछ नहीं देखते रहते हैं। आप उन देखने वाले लोगों में शामिल मत होइए। आप कांटेक्ट तैयार कीजिए और लोगों को अपना हुनर दिखाइए। प्रवीण बताते हैं कि आपको ना तो मोटी मोटी किताबें पढ़नी है और ना ही आपको किसी के आगे काम मांगने के लिए हाथ फैलाने की जरूरत है। बहुत ही साधारण और आसान तरीके से उनके यहां डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स करवाए जा रहे हैं। क्रिएटिव मोदगिल एकमात्र ऐसी कंपनी है जो बड़े स्तर पर प्रमोशन का काम करती है अभी तक 2000 से ज्यादा गीतों की प्रमोशन कर चुके हैं पंजाबी और हिंदी फिल्मों की भी प्रमोशन कर चुके हैं आप यह भी कह सकते हैं कि क्रिएटिव मोदगिल Creative Moudgil No 1Promotion Company है। 


                  प्रमोशन के बारे में थोड़ा आपको बता देते हैं कि जितने भी फिल्में बनती हैं और सिंगर अपने गीतों के लिए प्रमोशन कंपनी हायर कर लेते हैं ताकि उनको डिजिटल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स के ऊपर सही तरीके से उनके प्रोडक्ट को लोगों तक पहुंचाया जाए। इस के अलावा कोई भी संसंस्थान,प्रोडक्ट को प्रोमोट करना है। यह काम आम लोगों का काम नहीं है इसके लिए एक्सपर्ट लोग काम करते हैं। आपने देखा होगा कि यूट्यूब के ऊपर या फेसबुक के ऊपर या फिर इंस्टाग्राम के ऊपर लाखों-करोड़ों व्यूज आते हैं।  बेसिकली वह प्रमोशन का एक हिस्सा होता है। इसमें कोई नकली व्यूज नहीं होते। क्योंकि बहुत से लोगों का कहना है कि नकली व्यूज डाल दिए जाते हैं। ऐसा नहीं होता यह कंपनी बिल्कुल जेनुइन सब कुछ ओरिजिनल व्यूज जोकि गूगल द्वारा ही दिए जाते हैं। गूगल की ही एक कंपनी है एडवर्ड जिसके ऊपर विज्ञापन लगाए जाते हैं और वही विज्ञापन आप लोग देखते हैं। यह एक बिल्कुल अलग से नए तरह का बिजनेस है। जैसा कि आपको ऊपर पहले बताया गया है कि इसमें अभी बहुत ज्यादा संभावनाएं हैं और बहुत ही कम सिखाने वाले इंस्टिट्यूट हैं। तो आप लोग इस चीज का फायदा उठा सकते हैं और अपने कैरियर को आगे बढ़ा सकते हैं।  प्रवीण मोदगिल कहते हैं कि हम लोग सभी क्षेत्र के बिजनेस को डील करते हैं और उनकी प्रमोशन करते हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने