संजय गांधी के किरदार में नजर आएंगे साउथ के एक्टर विशाक नायक I Kangna Ranaut I Emergengy

  संजय गांधी के किरदार में नजर आएंगे साउथ के एक्टर विशाक नायक I Kangna Ranaut I Emergengy



साउथ के एक्टर विशाक नायक कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी में संजय गांधी का किरदार निभाएंगे इमरजेंसी फिल्म को कंगना रनौत खुद ही पड़ी उस और डायरेक्ट कर रही हैं कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक पर विशाक नायक की संजय गांधी की भूमिका में फोटो शेयर की है

हिंदी सिनेमा में पिछले कुछ वर्षों से बायोपिक्स बनने का चलन शुरू हुआ है नेताओं के ऊपर खिलाड़ियों के ऊपर जिनमें सचिन तेंदुलकर महेंद्र सिंह धोनी या फिर कपिल देव के ऊपर फिल्म बन चुकी है .इसके अलावा देश के नेताओं के ऊपर भी बायोपिक बन चुकी है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी फिल्म बन चुकी है . कुछ हद तक ज्यादातर फिल्में कामयाबी रही है .बायोपिक का यह हाल है कि एक आदमी से लेकर प्रधानमंत्री तक की बायोपिक बनने का चलन देश में जोरों पर है .लेकिन इस तरह की फिल्मों का ऑडियंस का पहला  क्रेज रहता है उसका फर्स्ट लुक। वह चाहे पोस्टर के रूप में हो या टीजर के रूप में हो पहला लुक फिल्म की सफलता और असफलता पर भी निर्भर करता है। इस श्रेणी में कंगना रनौत  एक बार फिर एक बायोपिक लेकर आ रही हैं जिसका नाम है इमरजेंसी `EMERGENCY` . इमरजेंसी नाम मात्र से पता चल जाता है कि यह फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी श्रीमती इंदिरा गांधी जी के ऊपर बनाई गई है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने