खुश खबरी Youtubers के लिए Monotizetion को लेकर सब से बड़ी Update 2022
आज के समय में देश में करोड़ों लोग यूट्यूब पर काम कर रहे हैं। बहुत से लोग इस पर सफल हैं। लेकिन बहुत से ऐसे लोग भी हैं जो अभी अपनी सफलता को लेकर जूझ रहे हैं। क्योंकि यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां से आप अपनी मर्जी के हिसाब से वीडियो बना सकते हैं काम कर सकते हैं और पैसा भी कमा सकते हैं। ज्यादातर लोग अपने अलग हटके कांटेक्ट बनाकर लाखों-करोड़ों व्यूज यूट्यूब पर लाते हैं और उनसे वह बहुत सा रुपया भी कमाते हैं। यूट्यूब ने अब एक नई अपडेट Youtube latest Update निकाली है। वह अपडेट क्या है अभी हम आपको उसके बारे में जानकारी देते हैं। इस की जानकारी धरमिंदर यादव जी ने अपने youtube channel My Smart Suport पर दी है। Channel का लिंक पोस्ट के आखिर में दे दिया गया है आप वहाँ जा कर वीडियो देख सकते हो और पुरी जानकारी ले सकते हो।
दोस्तों यह यूट्यूब का मोनेटाइजेशन को लेकर 2022 का सबसे बड़ा अपडेट है। इससे सभी को फायदा होगा चाहे वह कोई नए Youtube Creator हो या पुराने। उनकी कमाई में बहुत ज्यादा इजाफा होने वाला है। एक नया अपडेट यूट्यूब ने जारी किया है। उसमें आप एजुकेशनल कांटेक्ट Educational Content बनाकर उसको बेच सकते हैं। एजुकेशन में बहुत सारे कांटेक्ट आते हैं। जिनमें Cooking,Exercise,Beauty, Education,Stock Market के बारे में जानकारी। किसी भी तरह का आप लोगों को एजुकेट करना चाहते हैं तो आप अपने कांटेक्ट को अब यूट्यूब पर लोगों को बेच सकते हैं। यूट्यूब ने इस फीचर का नाम दिया है Courses यह फीचर Youtube App के अंदर ही होगा। यह तब खुलेगा जब कोई भी सक्श पेड़ कोर्स वहां से खरीदना चाहे।
उसमें काफी ऑप्शन आएंगे दोस्तों। इस फीचर की बात करें तो अभी यह क्लियर नहीं है कि यह मोनेटाइज चैनल के लिए होगा या की non-monotize चैनल के लिए होगा। लेकिन यूट्यूब की अपडेट से ऐसा ही लग रहा है कि यह सभी के लिए होगा। यूएस में अगले महीने अक्टूबर में यह लांच हो जाएगा और भारत में यह 2023 में लांच होगा। इसके बारे में अगले महीने पूरी जानकारी दे दी जाएगी। उम्मीद है कि यह सभी के लिए होगा और कोई भी अपना कोर्स बेच सकता है। जैसे यूट्यूब शॉर्ट्स में मोनेटाइजेशन की जरूरत नहीं होती और रेवेन्यू मिल जाता है। यह भी ऐसे ही है।
यूट्यूब का कहना है कि इससे पहले यदि लोग अपना कोई भी कोर्सेज वगैरा बेचना चाहते थे तो उनको डोमेन लेना पड़ता था या फिर अपने लिंक शेयर करने पड़ते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा अब आप यूट्यूब पर ही यह सब कुछ कर सकते हैं। जरूरी यह है कि वह एजुकेशनल कैटेगरी में होना चाहिए। यदि आप प्रीमियम चीजें बनाकर बेचना चाहते हैं कोर्सेज आप को बनाने पड़ेंगे वीडियो में अच्छी क्वालिटी के बनाने पड़ेंगे। उसको अपलोड कर दीजिए उसकी कैटेगरी आपको सेलेक्ट करनी पड़ेगी एजुकेशनI क्योंकि यूट्यूब पर जो भी Viewver आएगा यदि वह कोई भी कोर्स कुछ भी सीखना चाहता है तो वह अलग से खुल जाएगा। मान लीजिए कि आठ वीडियो का कोर्स $14 का है आप उसका प्रीव्यू भी देख सकते हैं। यदि आप उसके बाद उसको एक्सेस करना चाहते हैं तो आपको उसको खरीदना पड़ेगा। Buy का ऑप्शन आएगा। उस पर आप क्लिक करेंगे पूरी लाइफ टाइम के लिए आपको वह वीडियो मिल जाएंगे। लेकिन वह यूट्यूब पर ही आपको देखने पड़ेंगे। खास बात यह रहेगी कि उसमें कोई भी विज्ञापन नहीं दिखाया जाएगा ना उसमें कोई सुझाव आएगा। किसी भी तरह की कोई भी डिस्टरबेंस नहीं आएगी।
दोस्तों यह एक बहुत ही जबरदस्त अपडेट है जिसका आने वाले दिनों में लाखों-करोड़ों Youtubers उसको फायदा होने वाला है। पैसे जो मिलेंगे अभी यूट्यूब में उसके बारे में कुछ क्लियर नहीं बताया है क्योंकि जो भी आप उस पर जितने का भी बेचेंगे यूट्यूब भी थोड़ा बहुत कमीशन जरूर रखेगा। तो दोस्तों आप सब हो जाइए तैयार एक यूट्यूब पर नया एक्सपीरियंस करने के लिए और एक नई पारी शुरू करने के लिए। जिसमें आप अपने वीडियो अब भेज भी सकते हैं लेकिन शर्त वही रहेगी कि वह एजुकेशन कैटेगरी के होने चाहिए।
