जाने-माने सिंगर इंदीप बक्शी संग फीमेल आवाज दी है महक राणा ने।16 नवंबर को होगा song Release `हरियाणा का दाऊद`
`
वर्ल्ड फेमस सिंगर Indeep Bakshi का नया गीत `हरियाणा का दाऊद` 16 नवंबर को रिलीज होने जा रहा है। उनके इस गीत में फीमेल वॉइस दी है डेरा बस्सी की गायिका महक राणा ने। इंदीप बक्शी गायकी के क्षेत्र में एक बहुत बड़ा नाम है। उनके फिल्मों में गाए गए गीत और एल्बम बहुत ही लोकप्रिय हैं। गीत सैटरडे सैटरडे गीत जो की फिल्म हम्टी शर्मा की दुल्हनिया फिल्म जो सन 2014 में आई थी सुपरहिट रहा था। आज भी यह गीत डीजे के ऊपर खूब धमाल मचा रहा है। इसके अलावा काला चश्मा गीत को कौन भूल सकता है जो की फिल्म `बार बार देखो` जो सन 2016 में आई थी मैं Indeep Bakshi ने ही गाया था .
उसके बाद भी उनके कई गीत आए हैं जो सुपरहिट रहे हैं अभी जो गीत आ रहा है ट्रैक का टाइटल हरियाणा का दाऊद जिसमें डेराबस्सी की सिंगर महक राणा ने उनके साथ ड्यूट गाया है। इस गीत को लेकर महक राणा ने कहां की मैं इंदीप बक्शी साहब की बहुत धन्यवाद करती हूं जिन्होंने मुझे अपने इस गीत में गाने का मौका दिया। महक राणा को बचपन से ही गाने का शौंक था। उन्होंने कई जगह से संगीत की शिक्षा हासिल की है और अभी भी कर रही हैं। जी पंजाबी के कार्यक्रम सारेगामापा में उन्होंने हिस्सा लिया था और आखिरी राउंड तक वह पहुंची थी। वहां पर भी महक राणा की आवाज को खूब सराहा गया था। महक राणा ने पंजाबी एल्बम के अलवा हिमाचली एल्बम भी निकाले हैं।
