स्वर्णिम हिमाचल जन जागरण समिति जिला इकाई शिमला की हुई बैठक

 


स्वर्णिम हिमाचल जन जागरण समिति जिला इकाई शिमला की हुई बैठक 

स्वर्णिम हिमाचल जन जागरण समिति जिला इकाई शिमला की हुई बैठक

शिमला आज नगर परिषद ठियोग के सराय हॉल में संपन्न हुई !  इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेशाध्यक्ष आदरणीय डॉक्टर कुलदीप मेहता  विशेष तौर पर उपस्थित रहे।इस बैठक में जिला शिमला के प्रभारी आदरणीय श्री पीके मेहता  शिमला टीम की सम्मानित अध्यक्षा  श्रीमती निशा भंडारी  महासचिव विकेश  उपाध्यक्ष ओम प्रकाश शोपटा  मुख्य सलाहकार श्री जगदीश ठाकुर  कानूनी सलाहकार आदरणीय दीपिका कमालटा  वरिष्ठ प्रचारक श्री नंदी सिसोदिया कोषाध्यक्ष काकु समाल्टा सचिव कुलदीप  ने स्वर्णिम हिमाचल जन जागरण समिति के मूल उद्देश्य मूल्य निष्ट समाज का निर्माण एवं हर चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए किस तरह से लोगों को जागृत करना है बारे चर्चा की गई प्रदेश टीम व जिला टीम समाज हित के कार्य कर रही है इस बैठक में हिमाचल ब्लड डोनर के संस्थापक आदरणीय श्री प्रकाश  से भी मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, जोकि प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर भी अपनी सेवाएं निस्वार्थ भाव से लोगों को प्रदान कर रहे हैं। इस बैठक में आदरणीय श्रीमान प्रकाश  को प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय डॉ कुलदीप मेहता  द्वारा प्रशंसनीय पत्र एवं मफलर दे कर सम्मानित किया गया। रोहरू ब्लॉक टीम की अध्यक्षा श्रीमती सुषमा पुंटा कि अध्यक्षता में रोहरू ब्लॉक टीम की पहली रूबरू बैठक में अपने पदाधिकारी एवं सदस्यों के साथ उपस्थित रही, इस बैठक में रोहरू ब्लॉक की ओर से श्री प्रेम पुंटा, श्रीमती संगीता घालटा, श्रीमती रुचि भीमटा मौजूद रही.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने