लायंस क्लब ने मनाया फादर्स डे समाज भलाई के कार्यो में अग्रणी रहने वाले बच्चो के पिता को किया सम्मानित

 लायंस क्लब ने मनाया फादर्स डे 

समाज भलाई के कार्यो में अग्रणी रहने वाले बच्चो के पिता को किया सम्मानित 




डेराबस्सी 15 जून 

लायंस क्लब डेराबस्सी ने इंटरनेशनल फादर्स डे के मौके पर आज ग्रीन एस्टेट में समाज सेवा में अग्रणी रहने वाले बच्चों के फादर्स को शाल और समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।जानकारी देते हुए डॉक्टर बरखा राम ने बताया कि इस अवसर पर समाज सेवा में प्रेस क्लब के पूर्व प्रधान करम सिंह के फादर पूर्व जिला परिषद मेम्बर करनैल सिंह ,लायंस क्लब के प्रधान नितिन जिंदल के फादर सुखदेव जिंदल ,वेटेरन खेलो में गोल्ड जीतने वाली जसबीर कौर के फादर बलजीत सिंह करकोर,समाजसेवी उपेश बंसल के फादर ब्रिज लाल बंसल ,समाजसेवी डॉक्टर पारस सूरी के फादर परवीन सूरी ,इंटरनेशनल लेवल पर खेलो में इंडिया का नाम रोशन करने वाली सुषमा बाजवा के कर्नल जी एस शहीद ,विंग कमांडर जसमीत कौर के फादर हरजीत सिंह सहित कर्नल विनोद रैना को सम्मानित किया। इस अवसर पर आए हुए फादर्स ने मोटिवेशन स्पीच के तहत बच्चों को हमेशा समाज के कार्यो में हमेशा आगे रहकर समाज सेवा की लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर लायन क्लब के प्रधान नितिन जिंदल,उपेश बंसल,पवन पम्मा आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने