तीन दिवसीय  डिजिटल कार्यक्रम  "आजादी के जश्न" का सफल समापन हुआ

 तीन दिवसीय  डिजिटल कार्यक्रम  "आजादी के जश्न" का सफल समापन हुआ


सोनिया मनचंदा 
राष्ट्रीय महिला जागृति मंच के जिलाध्यक्ष एकता डांग ने किया तीन दिवसीय  डिजिटल कार्यक्रम  "आजादी के जश्न" का सफल समापन हुआ। महिलाओं की संख्या ज्यादा होने के कारण  कार्यक्रम को तीन दिवस में बांटा गया था जिसमें महिलाओं ने तिरंगा रंग   परिधानों में अपनी कविताएं ,देशभक्ति गीतों, रचनाओं की वीडियोस बनाकर कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाई। महिला मंच प्रबंधक समिति ने सभी महिलाओं को प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया एवं उत्कृष्ट रचना के लिए चयनित प्रतिभागियों को विजेता पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि महिलाओं ने  अपने बच्चों को भी "आजादी के जश्न" कार्यक्रम में  उत्साह  एवं जोश के साथ भागीदार बनाया। बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था। बच्चों ने तिरंगे झंडे हाथों में लेकर अपने-अपने अंदाज में देशभक्ति के संदेश भेजें। महिला मंच ने बच्चों को विजेता पुरस्कार द्वारा नवाजा एवं उनका हौसला वर्धन किया।जिलाध्यक्ष  एकता डांग  की इस डिजिटल कार्यक्रम सफल बनाने के लिए मेहनत और लगन  को सब महिलाओं द्वारा सराहा गया  एवं शानदार सफलता पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अंबिका शर्मा जी ने उन्हें बधाई दी। 
भविष्य में भी  जागृति मंच सदा  महिला शक्ति उत्थान एवं जागृति एवं मनोरंजक कार्यक्रम के लिए सदा गतिशील रहेगा। 

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ

  1. It was really appreciable event which I have seen online.Every participant was given a respect of honour with a lots of wishes,claps.
    Congratulations our district head Mrs Ekta Daang who organised this .Congratulations to our mahila jagriti manch to give these opportunities to woman.
    Really Appreciable

    जवाब देंहटाएं
  2. Really amazing program.Congratulations and thank you Ekta ji for your sincere efforts. Enjoyed it a lot ����

    जवाब देंहटाएं