फिल्म पाकीजा के इस गीत में मीना कुमारी का बॉडी डबल (डुप्लीकेट )किस एक्टर्स ने किया था।जानिए
दोस्तों आज मैं फिर आपको फिल्मी किस्सा बताने जा रहा हूं। सन 1972 में आई फिल्म `पाकीजा 'जो कि एक अपने समय की सुपरहिट फिल्म थी। यूं तो फिल्म के सभी गाने सुपर डुपर हिट थे। उन्हीं गीतों में एक गीत था चलो दिलदार चलो चांद के पार चलो यह गीत रफी साहब और लता मंगेशकर की आवाज में था। कमाल अमरोही द्वारा बनाई जा रही इस फिल्म को बनते बनते 14 साल लगे थे। फिल्म की हीरोइन मीना कुमारी थी। कहते हैं कि फिल्म के दौरान ही मीना कुमारी और कमाल अमरोही साहब की आपस में अनबन हो गई। वह अकेले रहने लग गए थे और साथ ही मीना कुमारी की तबीयत भी काफी बिगड़ गई थी। फिल्म का काफी हिस्सा शूट कर लिया गया था लेकिन कुछ काम रह गया था जिसमें एक गीत था चलो दिलदार चलो चांद के पार चलो। वैसे मीना कुमारी एक ऐसी अदाकारा थी जिन के सामने बड़े-बड़े भी अपने कभी-कभी डायलॉग भूल जाते थे। इस गीत में राजकुमार और मीना कुमारी एक नाव के ऊपर बैठे गीत गा रहे हैं और रात का सीन है। हुआ यूं कि जब इस गाने की शूटिंग हो रही थी तो मीना कुमारी की तबीयत बहुत खराब थी तो इस गीत में कमाल अमरोही साहब ने उनके बॉडी डबल का इस्तेमाल किया था यानी किसी अन्य अदाकारा से सीन करवाए गए थे। अगर आप इस गीत को ध्यान से देखें तो मीना कुमारी का एक बार भी चेहरा इस गीत में नजर नहीं आ रहा है। ज्यादातर इसमें मीना कुमारी का छिपा हुआ चेहरा ही दिखाया गया है और इस गीत को लॉन्ग शॉर्ट्स में ही शूट किया गया है और इसको इसमें तारे ,चांद, पानी, कश्ती आदि वगैरा यह चीजें ज्यादा दिखाई गई है। मतलब इसका यह हुआ कि इस गीत में मीना कुमारी होते हुए भी नहीं थी। मगर फिर भी गीत उनका ही कहलाता है। अब हम आपको बताते हैं कि असल में इस फिल्म के गीत में किस अदाकारा ने काम किया था। इस गीत में पदमा खन्ना ने यह रोल अदा किया था। मीना कुमारी अपने कमिटमेंट को लेकर बहुत ही पॉजिटिव रहती थी लेकिन उनकी तबीयत इतनी ज्यादा खराब थी कि उस समय वह शूटिंग पर भी नहीं आ सकती थी। तो यही कारण था कि कमाल अमरोही साहब ने इस गीत में मीना कुमारी की जगह किसी अन्य कलाकार को लेकर यह गाना शूट किया था। आप जब भी दोबारा इस गीत को देखें तो आपको इसका अंदाजा हो जाएगा।
Tags:
Pakiza
