बावा लाल की कथा ने भक्तों को किया सराबोर
राम सुंदरदास जी के जन्मोत्सव पर बाबा लाल कथा को मिला जबर्दस्त रिस्पांस
बावा लाल जी के चमत्कार और महिमा से पूरे विश्व में फैले उनके भक्त परिचित
हैं, पर यही महिमा जब संगीतमय रूप में सामने आई तो भक्तों की खुशी का
ठिकाना नहीं रहा। हरियाणा के युवा भजन गायक कार्तिक आनंद ने बावा लाल की
कथा की महिमा को अपनी सुरीली आवाज में गाया है। टी-सीरीज ने इस संगीतमयी
कथा को गुरुदेव रामसुन्दरदास जी महाराज के जन्मोत्सव पर रिलीज किया।
युवा
गायक कार्तिक का यह सातवां भजन है जिसे टी-सीरीज जैसी प्रतिष्ठित म्यूजिक
कंपनी ने अपना प्लेटफॉर्म प्रदान किया है। इस कथा को बावा लाल जी धाम के
गद्दीनसीन गुरुदेव रामसुन्दरदास जी महाराज ने अपने हाथों से रिलीज किया।
साढ़े उन्नीस मिनट के बाबा लाल कथा के जरिए कार्तिक ने उनकी महिमा का
गुणगान किया है। कार्तिक ने बताया कि यह अपनी तरह की पहली संगीतमय कथा है।
इसे बेहद खूबसूरत अंदाज में स्वरबद्ध किया गया है।
टी-सीरीज
के अधिकारियों ने कार्तिक के इस भजन की काफी प्रशांसा की और कार्तिक के
बेहतर भविष्य की कामना की है। शनिवार को भजन के रिलीज होते ही सोशल मीडिया
प्लेटफॉर्म पर कार्तिक को बधाइयों को सिलसिला शुरू हो गया। इस अवसर पर
कार्तिक आनंद ने कहा कि बावा लाल जी महाराज,गुरुदेव रामसुन्दरदास जी और
परिजनों के आशीर्वाद से उन्हें हर दिन कुछ नया करने की प्रेरणा मिलती है।
इसी प्रेरणा के फलस्वरूप यह संगीतमयी कथा का प्रोजेक्ट सफलतापूर्वक पूरा
हुआ। इसका म्यूजिक एल एल बिट्स व बोल सिप्पा ने लिखे हैं।इस कथा को कंपोज़
दिनेश रहेजा जी ने किया।
