जेम्स बांड-007
उर्फ सर सीन कानेरी नहीं रहे।
जासूस जेम्स बांड-007 के किरदार को जीवंत बना देने वाले ख्यात अभिनेता सर सीन कानेरी नहीं रहे। सीन 90 साल के थे, और लंबे अरसे से बीमार चल रहे थे। उन्होंने आज बहामा में अंतिम सांस ली। 1962 से 1971 तक उन्होंने जेम्स बांड श्रंखला की सात हिट फिल्मों में यादगार अभिनय किया। डॉक्टर नो, थंडरबॉल उनकी शुरुआती हिट फिल्में हैं।सीन कानेरी का जनम 25 अगस्त 1930 को स्कॉटलैंड में हुआ था।
