Inox लाया है movies का बंपर ऑफर सिर्फ ₹2999 में बुक कराएं Theatre,अपनी पसंद की Bollywood II Hollywood Movies देखें 

 पूरे सिनेमा हॉल को सिर्फ ₹2999 में बुक कराएं और फिल्म का आनंद लें


करोना की महामारी ने जहां बहुत से लोगों का कारोबार को प्रभावित किया है वहीं एंटरटेनमेंट की दुनिया में भी इसका बुरा असर पड़ा है। अगर बात करें तो सिनेमा हॉल की तो पिछले 7 महीनों से करोना की वजह से देश के सभी सिनेमा हॉल बंद पड़े थे।सरकार ने कई राज्यों में सिनेमा खोल दिया है। लेकिन फिर भी अभी लोग जाने से डर रहे हैं और फिल्में भी रिलीज नहीं हो रही है। दर्शकों को लुभाने के लिए और सिनेमा हॉल तक आने के लिए अब सिनेमा कंपनियां ने अलग-अलग ऑफर देने शुरू कर दिए हैं। सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक थियेटर्स को  पूरी तरह सेनीटाइज किया जाए,सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जाएगा इसके अलावा जितनी भी गाइडलाइंस है उनका सख्ती से पालन करना होगा। 
        आईनॉक्स मूवीस( Inox movies ) जल्द ही अपने दर्शकों के लिए एक नई स्कीम लॉन्च करने जा रहा है। जिसमें आप प्राइवेट थिएटर बुक करवा सकते हैं। वह भी मात्र ₹2999 में। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आईनॉक्स मूवीस ने अपनी प्राइवेट स्क्रीनिंग शुरू कर दी है जिसमें आप सिनेमा का शो बुक करवा सकते हैं और अपने या अपने मित्रों के लिए एक अच्छा इवेंट बना सकते हैं। आपको समय और दिन भी अपने मुताबिक रख सकते हैं। इस जबरदस्त ऑफर में हॉल में कम से कम 2 लोग होने चाहिए और अधिक से अधिक जितनी हॉल की क्षमता है उसका 50 परसेंट होना चाहिए। कंपनी की माने तो यह सुविधा पूरे देश में आईनॉक्स के हर सिनेमा हॉल में आपको मिलेगी। इसके लिए आपको कंपनी को ईमेल करके पूरी जानकारी देनी होगी कि आपने कौन सी फिल्म देखनी है और कौन से दिन और समय बुक करवाना है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने