तमजारा क्लब में प्री करवा बैश करवा क्वीन 2020 आयोजित
तरलीन ने जीता करवा क्वीन का खिताब
लाक
डाउन के कारण घरों में बंद हो कर रह गयी चंडीगढ़ की महिलाओं ने आज कई
महीनों के बाद आखिरकार हिम्मत जुटा कर ऐहतियात बरतते हुए प्री करवा की
पार्टी का लुत्फ उठाया
प्री
करवाचौथ सेलिब्रेट करने के लिए -करवा क्वीन 2020 प्री करवा बैश तमजारा
क्लब में आयोजित किया गया। दिनेश और सनम गिल द्वारा करवाए इस प्रोग्राम
में फैशन शो, फन गेम्स, बोलियां , सोलो व ग्रुप डांस का सभी ने जमकर
लुत्फ लिया। करवा क्वीन कंटेस्ट इवेंट का मुख्य आकर्षण रहा। शेली तनेजा ,
ऋतु गर्ग , मनप्रीत वालिया , रेनुका शर्मा , प्रीति वालिया, बिनू , ने
इवेंट में जजमेंट दी। करवा क्वीन का टाइटल तरलीन ने अपने नाम किया। बेस्ट
डांसर का टाइटल नितिका ने जीता। वहीं बेस्ट सिंगर टाइटल की विनर पूनम
कटारिया रही। मेंबर्स ने डांस परफॉर्मेंस का भी लुत्फ लिया।
Tags:
The filmwala


