ऑनलाइन भीख कैसे मांगे online donation kaise prapt karein,Crowd funding top 10 Website

 online donation kaise prapt karein,Crowd funding top 10 Website

online donation kaise prapt karein,Crowd funding top 10 Website




मुसीबत के समय आपको पैसा कहां से लेना है और अच्छी बात यह कि वह पैसा आपको वापस भी नहीं करना Iआज हम आपको इसकी पूरी विस्तृत जानकारी दे रहे हैं Iकहते हैं कि मुश्किल के समय आप का साया भी साथ छोड़ जाता है I आपके घर में किसी को लंबी बीमारी से ग्रस्त है और बहुत ही ज्यादा खर्चा उसके ऊपर उसकी बीमारी पर आने वाला है तो आप अपने रिश्तेदारों से या फिर अपने दोस्तों मित्रों से बिल्कुल भी उम्मीद नहीं कर सकते I क्योंकि यह लोग कभी भी आपकी मदद नहीं करते I केवल तमाशा ही देखते हैं वैसे तो भगवान ना करे कि किसी को मुश्किल का सामना करना पड़ेI यही नहीं आप अपना कोई बिजनेस भी करना चाहते हैं आपके पास पैसा नहीं है तो भी आज के समय में बहुत से ऐसे तरीके हैं जहां से आप पैसा ले सकते हैं और उस पैसे को आप वापस भी नहीं करोगे I यदि हम बैंक से पैसे लेते हैं तो वहां इतनी ज्यादा फॉर्मेलिटीज होती है कि वह पूरी करनी भी मुश्किल हो जाती है ऊपर से ऋण का ब्याज भी आपको देना पड़ता है I इंसान ब्याज देता देता ही थक जाता हैI



   आज के समय में डिजिटल मीडिया ही दूसरा भगवान हैi यहां पर पूरी दुनिया में बहुत से ऐसी संस्थाएं हैं और वेबसाइट हैं जहां से आप फंड जनरेट कर सकते होI इनको क्राउडफंडिंग भी कहते हैं I यह सब कैसे होता है वह इसकी हम आपको जानकारी देते हैंI भारत की बात करें तो यहां पर कई ऐसे एनजीओ हैं जो समाज भलाई का इस तरह का कार्य करते हैं I



आप समाज सेवा के लिए भी फंड जनरेट कर सकते हो I आप ₹1 से लेकर ₹1 करोड़ तक रुपए ले सकते हो I यदि आप कोई खिलाड़ी है या बिजनेस करना चाहते हैं और आपके पास पैसे की बहुत तंगी है तो आप इन संस्थाओं से पैसा ले सकते हैं और बहुत ही आसानी से मिल जाता है I इन संस्थाओं के साथ लाखों-करोड़ों लोग जुड़े हुए होते हैंI इनकी अपनी वेबसाइट होती है वहां पर आपको रजिस्टर करना होता है और जिस कार्य के लिए आपको पैसे चाहिए वह कार्य भी आपको सारा डिटेल में जानकारी देनी होती है I

 जैसा कि आपको पहले बताया कि इन संस्थाओं के साथ लाखों करोड़ों लोग जुड़े हुए होते हैं आपको वहां वेबसाइट पर अकाउंट क्रिएट करना होता है और अपनी समस्या बतानी होती है उसके बाद आपको कितने रुपए चाहिए इसकी भी जानकारी देनी होती I उस अकाउंट को फिर लोग देखते हैंI आप भी उसको सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं और करना भी चाहिएI मान लो कि 10 लाख लोगों ने मात्र एक ₹1 भी उसमें दिया तो सीधे ₹10 लाख हो जाते हैं I

इसी को क्राउडफंडिंग कहते हैंI  भारत में ही अब बहुत सी ऐसी समाज सेवी संस्थाएं हैं जो मुश्किल में फंसे हुए लोगों की मदद करती हैंI आज हम आपको एक चीज और भी बताएंगे कि भारत में टॉप 10 ऐसी एनजीओ हैं जो क्राउडफंडिंग करती हैंI आपको एक चीज का बहुत ध्यान रखना पड़ेगा कि यदि आपने उसमें गलत जानकारी दी तो आप मुश्किल में भी पढ़ सकते हैं तो आपको सभी को मेरा आग्रह है कि जो भी आपने जानकारी देनी है वह बिल्कुल सच्ची होनी चाहिएI भारत की टॉप टेन क्राउडफंडिंग वेबसाइट के बारे में जानकारी दे रहे हैंI


Croud Funding Websites

Kickstarter
Indiegogo
Ketto
FuelADream
Catapooolt
Crowdera
Milaap 
ImpactGuru
Fundable
Wishberry

एक टिप्पणी भेजें

3 टिप्पणियाँ