अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाले इंडियन आइडल 11 (Indian Idol 11 ) के विजेता सनी हिंदुस्तानी (Sunny Hindustani )
दिवाली पर लेकर आ रहे हैं एक बेहतरीन तोहफा। वह इस दिवाली पर अपना पहला
पंजाबी गीत लेकर आ रहे हैं। गीत का टाइटल है ` तेरे बाजों ' ( Tere Baajon' दीप भुल्लर पक्की
वाला द्वारा लिखा गया यह गीत और अतुल शर्मा द्वारा दिए गए संगीत से सजा यह गीत दिवाली तक मार्केट में आ जाएगा।
इसको लेकर सनी हिंदुस्तानी बहुत ही उत्साहित है। उन्होंन अपने चाहने वालों को एक संदेश दिया है कि वह इस दिवाली के ऊपर अपना पंजाबी गीत लेकर आ रहे हैं। लॉक डाउन की वजह से कुछ नया नहीं आया। मेरी दिली ख्वाहिश है कि मैं अपने चाहने वालों के लिए हमेशा कुछ नया करता रहूं और नए नए गीत उनके लिए लेकर आओ और मैं अपना सबसे पहला पंजाबी ट्रैक ही मार्केट में लेकर आ रहा हूं। उन्होंने इसका श्रेय दिया है दीप भुल्लर पक्की वाला प्रोडक्शन यूएसए को.जिनकी वजह से वह इस गीत को लेकर अपने चाहने वालों के सन्मुख आ रहे हैं।
इसको लेकर सनी हिंदुस्तानी बहुत ही उत्साहित है। उन्होंन अपने चाहने वालों को एक संदेश दिया है कि वह इस दिवाली के ऊपर अपना पंजाबी गीत लेकर आ रहे हैं। लॉक डाउन की वजह से कुछ नया नहीं आया। मेरी दिली ख्वाहिश है कि मैं अपने चाहने वालों के लिए हमेशा कुछ नया करता रहूं और नए नए गीत उनके लिए लेकर आओ और मैं अपना सबसे पहला पंजाबी ट्रैक ही मार्केट में लेकर आ रहा हूं। उन्होंने इसका श्रेय दिया है दीप भुल्लर पक्की वाला प्रोडक्शन यूएसए को.जिनकी वजह से वह इस गीत को लेकर अपने चाहने वालों के सन्मुख आ रहे हैं।
उनके इस
गीत कि ऑनलाइन प्रमोशन क्रिएटिव मोदगिल के प्रवीण मोदगिल कर रहे है।
कुछ ही समय में क्रिएटिव मौदगिल कंपनी ने प्रमोशन की दुनिया में अपना एक अच्छा स्थान बना लिया है।
अधिक जानकारी देते हुए कंपनी से परवीन मौदगिल ने बताया की उन के द्वारा मेहनत और ईमानदारी से काम करने का नतीजा है की कलाकार उन की कंपनी से काम करवाना चाहते है। मैंने पहले भी कई बार कहा है की हम लोग किसी भी तरह का फेक काम नहीं करते। जो आज कल कुछ लोगों द्वारा किया जाता है।हम लोगों ने विश्वास बनाया है।
अधिक जानकारी देते हुए कंपनी से परवीन मौदगिल ने बताया की उन के द्वारा मेहनत और ईमानदारी से काम करने का नतीजा है की कलाकार उन की कंपनी से काम करवाना चाहते है। मैंने पहले भी कई बार कहा है की हम लोग किसी भी तरह का फेक काम नहीं करते। जो आज कल कुछ लोगों द्वारा किया जाता है।हम लोगों ने विश्वास बनाया है।
Tags:
The filmwala



