किचन से निकलर रैंप पर चलीं महिलाएं
दीवाली पर महिलाओं की खूब मस्ती
*गृहलक्ष्मी दिवाली क्वीन बनीं भारती ,रनरअप आरती व तीसरे स्थान पर तमन्ना रहीं*
चंडीगढ़। दीवाली के मौके पर घरेलू महिलाओॆं को डांस और मस्ती का ऐसा
समां बांधा की सभी मस्त हो गए। जी हां, मौका था दिवाली बैश 2020 का ,आयोजन किया स्टार आफ ट्राईिसटी ग्रुप नंबर वन और प्रीति अरोड़ा इंटरटेनर्स द्वारा ट्राईसिटी के प्रतिष्ठित सैलून न्यू स्टाइल मास्टर, मनीमाजरा में बुधवार को किया गया। इस इवेंट में 45 महिलाओं ने प्रतिभागिता की, स्पेशल गेस्ट थीं शिवानी गंभीर । इवेंट के दौरान 18 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक की महिलाओं ने अपना जलवा दिखाया। किसी ने अपने गीतों से मोह लिया तो किसी ने रैंप पर अपनी स्टाइलिश वाक से सबको सम्मोहित कर दिया।इवेंट की शुरुआत द्वीप प्रज्जवलित करके की गई। 11 वर्षीय पावनी ढींगरा ने सरस्वती वंदना की, इसके बाद तंबोला खेला गया।फिर साठ वर्षीय बिंदू ने तेरा मेरा प्यार हमको दो जहां से प्यारा है गीत को अपने स्वर दिए तो समां बंध गया। इसके बाद यहां पर रैंप वाक का आयोजन किया गया। इसमें भारती, रेनू, रितु, खुशबू, ऊषा रानी ने अपनी परफारमेंस दी। इस मौके पर कई कंपटीशन का आयोजन किया गया। इसमें सिंगिंग, माडलिंग के साथ ही गेम्स भी खिलाए गए। इस मौके पर न्यू स्टाइल मास्टर की हिना खान ने बताया कि अब लगातार महिलाओं के इवेंट का आयोजन किया जाता रहेगा। इस मौके पर प्रीति अरोड़ा इंटरटेनर्स की प्रीति अरोड़ा ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य घरेलू महिलाओं को किचन से निकालकर रैंप तक लाना है। जिससे वह ज्यादा से ज्यादा एक्सपोजर हासिल कर सकें। इस कार्यक्रम में हेल्पिंग हीरोज इंटरनमेंट के आर्गनाइजर मेहर वर्मा, न्यू स्टाइल मास्टर की हिना खान, बालाजी इंटरटेनमेंट के प्रतिनिधि मौजूद रहे। इस कार्यक्रम के दौरान एसबीपी, परिधान, और इंस्टीट्यूट आफ क्रिएटिव एक्सीलेंस द्वारा महिलाओं को गिफ्ट प्रदान किए गए।
Tags:
The filmwala

