पोस्ट कोविड लाइफ स्टाइल में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, योगा, साइबर सुरक्षा ,वर्क फ्रॉम होम होंगे न्यू नार्मल
टी
एल जी ब्लोग्गेर्स व सोशल मीडिया अवार्ड्स के सेकंड एडिशन लाइफस्टाइल,पर
फ़ैशन व साइबर सुरक्षा पोस्ट कोविड पर विरचुअल पैनल डिस्कशन आयोजित
विवेक
अत्रे, अर्जेंटीना की टॉप योगा ट्रेनर ,पेरिस के डॉ अमृत पांडे (सोफिया
रोबोट फेम), अमित भवानी उपासना कोचर , निमृता बस्सी , डॉ नेहा मिगलानी व
श्रुति सिंगला ने पोस्ट कोविड की न्यू नार्मल पर विरचुअल पैनल डिस्कशन
में हिस्सा लिया ।
1. तान्या खानिजो बेस्ट ट्रैवल ब्लॉगर (जूरी अवार्ड)
2. सिद्धि करवा बेस्ट पर्सनल स्टाइल (जूरी अवार्ड)
3. हाउस ऑफ मिसू बेस्ट लक्ज़री फैशन ब्लॉगर (जूरी अवार्ड)
4. सोशल मीडिया श्रेणी में अमित भवानी जूरी पुरस्कार
5. शिवाय नाथ बेस्ट ट्रैवल ब्लॉगर (जूरी अवार्ड)
6. शिवेश भाटिया फूड फीड ऑफ द ईयर (जूरी अवार्ड)
सोफ़िया
रोबोट फेम पेरिस के डॉ अमृत पांडे ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भूमिका व
सम्भावनाओं। पर जोर दिया , पामेला ने वर्क फ्रॉम होम कल्चर में योगा के रोल
पर अपने विचार रखे व सभी पनेलिस्ट्स को योगा के टिप्स का डेमोंस्ट्रेशन भी
दिया , पूर्व आई ए एस व मोटिवेशनल स्पीकर विवेक अत्रेय ने कोविड के बाद
के लाइफ स्टाइल पर विस्तृत चर्चा की , टी एल जी ब्लोग्गेर्स व सोशल मीडिया
अवार्ड्स के फाउंडर अंकुर वढ़ेरा ने पामेला को इंफ्लू योगा सहित अन्य
सेकंड एडिशन के सभी अवार्ड्स की घोषणा की व कहा कि ये भी कोविड का ही
इफेक्ट है कि टी एल जी ब्लोग्गेर्स व सोशल मीडिया अवार्ड्स भी इस बार
ऑनलाइन ही हुए लेकिन इस बार हम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी स्केल कर पाए ।
अवार्ड्स विजेताओं की सूची
जूरी अवार्ड्स
1. तान्या खानिजो बेस्ट ट्रैवल ब्लॉगर (जूरी अवार्ड)
2. सिद्धि करवा बेस्ट पर्सनल स्टाइल (जूरी अवार्ड)
3. हाउस ऑफ मिसू बेस्ट लक्ज़री फैशन ब्लॉगर (जूरी अवार्ड)
4. सोशल मीडिया श्रेणी में अमित भवानी जूरी पुरस्कार
5. शिवाय नाथ बेस्ट ट्रैवल ब्लॉगर (जूरी अवार्ड)
6. शिवेश भाटिया फूड फीड ऑफ द ईयर (जूरी अवार्ड)
पॉपुलर चॉइस अवार्ड्स
1. बेस्ट ब्यूटी ब्लॉगर
मरगे शर्मा
2. बेस्ट न्यूबी फैशन ब्लॉगर
दीक्षा रावत
3. बेस्ट लाइफस्टाइल ब्लॉगर
Kriystal
4. बेस्ट फिटनेस ब्लॉगर
trainedbyyvs
5. बेस्ट फैशन ब्लॉगर
(i) रूबी (ii) निक्की मेहरा
6. 2020 का स्टाइल ब्लॉगर
सिलवी मेहता
7. बेस्ट इंस्टा फीड
करीना
