Gippy Grewal, Humble motion pictures के बैनर तले बन रही पंजाबी फिल्म `ARDASS SARBAT DE BHALLE DI '

  Gippy Grewal, Humble motion pictures के बैनर तले बन रही पंजाबी फिल्म `अरदास सरबत दे भले दी '


Humble motion pictures के बैनर तले बन रही पंजाबी फिल्म `अरदास सरबत दे भले दी '

गिप्पी ग्रेवाल एक बार फिर नजर आएंगे पंजाबी फिल्म `अरदास सरबत दे भले दी ' अपनी होम प्रोडक्शन Humble motion pictures के बैनर तले बन रही इस फिल्म के निर्माता गिप्पी ग्रेवाल और रवनीत कौर ग्रेवाल हैं। फिल्म के को -प्रोडूसर है भाना ला और विनोद असवाल। और इस को डायरेक्ट भी स्वयं गिप्पी ग्रेवाल कर रहे है। इसके प्रोजेक्ट हेड हैं हरदीप दुलत जबकि इसमें संगीत दिया है हम्बल म्यूजिक द्वारा। Online promotion creative moudgil की है।
  मार्च में लगे लॉकडाउन और करोना जैसी महामारी ने फिल्म जगत के काम को एक तरह से हिला के रख दिया है। पिछले कुछ महीनों में तो काम करना बहुत ही मुश्किल हो गया था। अब जा कर धीरे -धीरे काम शुरू हुआ है।पंजाबी फिल्मों के निर्माण का काम अब तेजी से शुरू हो चूका है। कुछ फिल्मे तो विदेशों में शूट हो रही है जहाँ करोना का संकट नहीं है। पंजाब में भी पंजाबी फिल्मों के निर्माण को लेकर इंडस्ट्री के लोग उत्साहित है।
 बता दें की फिल्म `अरदास सरबत दे भले दी 'से पहले सं 2016 में गिप्पी ग्रेवाल फिल्म `अरदास 'ले कर आए थे। फिर उस के बाद 2019 में `अरदास कराँ फिल्म आई थी.दोनों ही फिल्में सुपरहिट रही थी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने