सन्नी हिंदुस्तानी का गीत `तेरे बाजों' को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स

 सन्नी हिंदुस्तानी का गीत `तेरे बाजों' को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स


 
इंडियन आइडल 11 के विजेता सन्नी हिन्दुस्तानी का पंजाबी गीत `तेरे बाजों ' रिलीज हो गया है। गीत को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है।यूट्यूब पर लाखों लोगों ने उनके इस गीत को देखा और सराहा है।यह पहला मौका है की सन्नी हिन्दुस्तानी द्वारा पंजाबी गीत गाया गया है।इस गीत की एक सब से बड़ी खूबी यह है की गीत में जानेमाने संगीतकार अतुल शर्मा ने संगीत के साथ -साथ गीत में अपनी आवाज में कॉमेंट्री भी की है जो इस गीत को एक अलग अंदाज  देती है।सन्नी की आवाज में एक अलग से जादू है एक ताजा आवाज है। वह किसी की कॉपी नहीं करते। आने वाला समय और भी अच्छा होने वाला है।
सन्नी हिंदुस्तानी द्वारा गया गीत तेरे बाजों गीत को लिखा है दीप पक्किवला ने ,संगीत दिया है अतुल शर्मा ने गीत के विडिओ में पाली संधू और प्रभ ग्रेवाल है ने अच्छी एक्टिंग की है। निर्माता है दीप भुल्लर पक्किवला प्रोडक्शन यूएसए।निर्देशक अंकुश भाटिया है।
ऑनलाइन प्रमोशन क्रिएटिव मौदगिल द्वारा की गई है।कुछ ही समय में क्रिएटिव मौदगिल कंपनी ने प्रमोशन की दुनिया में अपना एक अच्छा स्थान बना लिया है। अधिक जानकारी देते हुए कंपनी से परवीन मौदगिल ने बताया की उन के द्वारा मेहनत और ईमानदारी से काम करने का नतीजा है की कलाकार उन की कंपनी से काम करवाना चाहते है। मैंने पहले भी कई बार कहा है की हम लोग किसी भी तरह का फेक काम नहीं करते। जो आज कल कुछ लोगों द्वारा किया जाता है।हम लोगों ने विश्वास बनाया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने