JASWANT SINGH RATHOR II DARA SINGH GYM DE VICHON

 JASWANT SINGH RATHOR II DARA SINGH GYM DE VICHON 



जाने-माने गायक जसवंत सिंह राठौड़ अपना नया वीडियो `दारा सिंह जिम दे विच्चों 'लेकर आ रहे हैं रेसलर और फिल्म स्टार दारा सिंह के 92 जन्म दिन पर 19 नवंबर को रिलीज होने जा रहा है। इसके गीतकार हैं रवि दारा है जबकि संगीत दिया है म्यूजिकल रूट्स ने। प्रोजेक्ट डिजाइनर है मनराज राय।  एडिटर है हरमीत एस कालरा। इस वीडियो के डीओपी नवजोत सिंह है। बैकग्राउंड म्यूजिक अमितोज  ने दिया है। इसमें कलाकार जो हिस्सा ले रहे हैं राजवीर सिद्धू,बलबीर सिंह, मिस्टर गुरप्रीत, सोनिया गुरप्रीत, मीरा,खुशी, विरोनिका और पीहू। क्रिएटिव टीम हैरी राठौर, गुरप्रीत सिंह, निमृता कंबोज है। फोटोग्राफी स्टूडियो 77 की है जबकि मेकअप जगरूप रूप का है। ऑनलाइन प्रमोशन क्रिएटिव मोदगिल की है।इस प्रोजेक्ट को जी म्यूजिक कंपनी और फ़िल्मी सिंह रिलीज कर रहे है।विडिओ मुनीश कल्याण का है।
  एक विशेष बातचीत में जसवंत सिंह राठौर ने कहा कि मैं ने अपने चाहने वालों को वादा किया था कि मैं बहुत ही जल्दी दारा सिंह जी के ऊपर एक विडिओ  लेकर आऊंगा। वह इस अवसर पर रुस्तमे हिन्द पहलवान करतार सिंह के घर उन का आशीर्वाद लेने पंहुचे थे। इस अवसर पर बोलते हुए रुस्तम ए हिंद पहलवान करतार सिंह ने तारीफ करते हुए जसवंत सिंह को कहा कि यह उनके द्वारा एक बहुत ही अच्छी पहल है कि वह सरदार दारा सिंह को लेकर वीडियो ले कर आ रहे है और जो की डरा सिंह के 92वें जनम दिन पर रिलीज किया जा रहा है। दारा सिंह की तारीफ करते हुए उन्होंने आगे कहा कि इस तरह के इंसान इस धरती पर बहुत ही कम पैदा हुए हैं। उन्होंने इस अवसर पर जसवंत सिंह राठौर को मुबारकबाद दी और अपना आशीर्वाद भी दिया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने