हिमाचल प्रदेश के शिमला डिस्ट्रिक्ट के छोटे से गांव से वेबसिरिज व पंजाबी सिनेमा तक श्रुति वर्मा का सफर

 

हिमाचल प्रदेश के शिमला डिस्ट्रिक्ट के छोटे से गांव से वेबसिरिज व  पंजाबी सिनेमा  तक श्रुति वर्मा का सफर

जल्द दिखेंगी एक और वेबसिरिज में शूटिंग चंडीगढ़ में होगी



हिमाचल प्रदेश के शिमला डिस्ट्रिक्ट के छोटे से गांव से पंजाबी सिनेमा व वेबसिरिज तक श्रुति वर्मा का सफर श्रुति को किसी सपने के समान महसूस होता है ।
एक समय श्रुति को यह आभास तक नहीं था कि वह अपनी सहेलियों को छोड़ ग्लैमर की दुनिया में जा पाएगी या फिर ग्रेजुएशन भी पूरी कर पायेगी लेकिन होनी को कौन टाल सकता है । श्रुति का मानना है कि इच्छाशक्ति यदि दृढ़ हो तो ईश्वर भी साथ देता है , चंडीगढ़ के टैगोर थियेटर से आधी अधूरी एक्टिंग की ट्रेनिंग लेकर अपने बचपन के पैशन  मॉडलिंग व एक्टिंग की दुनिया में चल पड़ी श्रुति , छोटे मोटे ब्रेक मिलने के बाद ,दो तीन गानों के वीडियो जब फिल्माए गए तब श्रुति को यकीन हो चला था कि अब वो सही रास्ते पर चल पड़ी है , फिर आया वेब सीरीज का ऑफर वह भी 12 एपिसोड का , श्रुति का अब तक का  सबसे बड़ा प्रोजेक्ट  कनाडा जाना ही जाना वेबसीरीज ही रहा है  , इसमें स्टूडेंट का किरदार निभाया। वेब सीरीज काफी पसंद की गई । खासकर लॉक डाउन में तो ओ टी टी व यूट्यूब चैनल की खूब पौ बारह रही , कनाडा जाना ही जाना भी मिलियन व्यूज के साथ स्टार परफॉर्मर रही , साथी कलाकारों ने भी अभिनय को खूब सराहा ।


जल्द ही श्रुति एक और वेबसिरिज कि शूटिंग के हिस्सा बनने वाली है , पाइपलाइन में तो बड़े कलाकारों के साथ बड़े बैनर भी हैं लेकिन श्रुति का मानना है कि जो हासिल हो चुका हो उसी की बात करनी चाहिए । श्रुति कहती है सभी को अपना पैशन फॉलो करना चाहिए, जो पसन्द हो जहाँ मन लगता हो उसे ही अपना कैरियर बनाना चाहिए बाकी सब किस्मत पर छोड़ दें व अनथक मेहनत व शिद्त से कम्म पर जुट जाएं ,सफलता मिलनी लाजमी हों जायेगी।

फिटनेस तो मॉडलिंग व एक्टिंग का इंटीग्रल पार्ट है ,इसीलिए श्रुति फिटनेस की ओर पूरा ध्यान देती हैं, हफ्ते में पांच दिन जिम की रूटीन फॉलो करती हैं और एक्टिंग व मॉडलिंग में  करियर देख रहे युवाओं से भी फिटनेस की ओर खास ध्यान देने की सलाह दी श्रुति ने ।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने