आप' ने डेराबस्सी के 10 वार्डों से घोषित किए उम्मीदवार
डेराबस्सी
डेराबस्सी
नगर परिषद के तहत 19 में से 10 वार्डों के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने
अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं । पार्टी के चुनाव चिन्ह पर लड़ने वाले
ये प्रत्याशी पार्टी के पंजाब प्रधान भगवान सिंह मान और पंजाब प्रभारी
जरनैल सिंह द्वारा घोषित किए गए हैं।
उनके द्वारा
जारी पत्र के तहत वार्ड नंबर 2 से राकेश कुमार, वार्ड नंबर 4 से संजीव
कुमार वार्ड नंबर 5 से एचएस कोहली की पत्नी नवप्रीत कौर, वार्ड 6 से
दीपेंद्र सिंह, सात नंबर वार्ड से सुरेश की पत्नी अमरजीत कौर, वार्ड 10 से
कपिल शर्मा, वार्ड 11 से राकेश वर्मा की पत्नी आशारानी, वार्ड नं12 से
कृष्ण धीमान, वार्ड 13 से इंद्रजीत सिंह की पत्नी कंचन रानी और वार्ड नंबर
17 से जसवंत सिंह की पत्नी करमजीत कौर को उम्मीदवार घोषित किया गया है।
हालांकि नगर परिषद में 9 बार और भी हैं जिनके लिए प्रत्याशी अभी तय नहीं
किए जा सके हैं।