बॉलीवुड की पहली स्टंट महिला II रेशमा पठान II400 फिल्में II देखिये आज कल कैसी है II हेमामालिनी, जया प्रदा , जया बच्चन,रेखा, नीतू सिंह, मुमताज, निरुपा रॉय, मीना कुमारी, शर्मीला टैगोर, आशा पारीख, के लिए करती थी स्टंट

 




आप ने फिल्म शोले तो जरूर देखी होगी।उस फिल्म में बसंती (हेमामालिनी) अपने तांगे को भगाती है और कहती है की चल धन्नों भाग आज तेरी बसंती की इज्जत का सवाल है। बसंती बहुत तेज तांगा भगाती है। इसी बीच तांगे का एक पहिया भी उतर जाता है। फिर भी वह तांगा भगाती है। दर्शक तालियां बजाते है और हेमामालिनी की वह- वह करते है। इस फिल्म में हेमामालिनी का डुप्लीकेट करने वाली पहली स्टंट वुमन रेशमा पठान थी।
यह दास्तां है एक ऐसी लड़की की जिसने बॉलीवुड में अपनी अलग ही पहचान बना ली और वह पहचान थी बॉलीवुड की पहली स्टंट वूमेन और इनका नाम है रेशमा पठान। उसके अलावा रेशमा ने अपने कैरियर में 400 से ज्यादा फिल्मों में स्टंट परफॉर्म किया। रेशमा को बचपन से ही कलाबाजी करने का बहुत शौक था और गलियों में स्टंट और कला बाजियां करती रहती थी।  अपने टॉम बॉय  का लुक रखने वाली रेशमा हमेशा अपने आप को लड़का समझती थी और लड़कों की तरह बात भी करती थी। एक दिन फाइट डायरेक्टर एस अजीम ने उन्हें देखा और उनको फिल्म ज्वाइन करने के लिए कहा रेशमा ने अपने फिल्म करियर की शुरुआत एक खिलाड़ी 52 पत्ते जो कि सन उन्नीस सौ 72 में आई थी खुद रेशमा ने एक इंटरव्यू में कहा कि उसको रोजाना ₹175 दिहाड़ी के मिलते थे रेशमा के पिता को रेशमा का फिल्मों में काम करना बिल्कुल भी पसंद नहीं था रेशमा के पिता अपने पैरों पर चल नहीं पाते थे रेशमा अपने घर में इकलौती ऐसी महिला थी जो पैसे कमा कर लाती थी रेशमा ने उस जमाने की हर हीरोइन के लिए स्टंट किए और बॉडी डबल का काम भी किया फिर वह चाहे वहीदा रहमान हो हेमा मालिनी, रेखा,डिंपल कपाड़िया या फिर मीनाक्षी शेषाद्री। पहले हिंदी फिल्मों में हीरो या हीरोइन के लिए खतरनाक फाइट सीन करने के लिए डुप्लीकेट और स्टंट मैन का इस्तेमाल किया जाता था। हेमा मालिनी की जितनी भी फिल्में थी उनमें सभी में रेशमा पठान ने ही स्टंट किए थे। कई बार स्टंट करते हुए वह बाल-बाल बची हैं। स्टंट करते वक्त उनको कई बार गहरी चोटें भी आई हैं।
 हाल ही में उनके ऊपर एक बायोपिक बनाई गई है जिसका नाम है `द शोले गर्ल'जी 5 की तरफ से इस को रिलीज किया गया है। इस बायोपिक में रेशमा पठान के जीवन के बारे में बताया गया है। रेशमा पठान ने बॉलीवुड की कई कलाकारों के लिए जोखिम भरे सीन किए हैं जहां पर उनको गहरी चोटें भी लगी है। रेशमा पठान द्वारा किए गए स्टंट से ही हेमा मालिनी और मीनाक्षी शेषाद्री हिट हुई थी।
   रेशमा पठान को पहली स्टंट महिला माना जाता है क्योंकि वो पहली महिला थी जिसे मूवी स्टंट आर्टिस्ट्स एसोसिएशन का मेंबर बनाया था। उन्हें बेहतरीन भारतीय फिल्मों में अपना योगदान देने के लिए फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड ने फर्स्ट क्रिटिक्स चॉयस फिल्म अवार्ड्स से प्रोत्साहित किया गया। रेशमा को पहली बार मौका दिया बॉलीवुड फाइट डायरेक्टर एस अज़ीम ने।  इस लाइन में आना और मूवी स्टंट का मेंबर बनना उनके लिए किसी दंगल से कम नहीं था। एक चैनल को दिए गए इंटरव्यू में रेशमा कहती है कि, "आज कई महिलाएं फ़िल्मों के लिए स्टंट करती है लेकिन जब मैंने शुरू किया था 50साल पहले। तब इतना आसान नहीं था." हेमा मालिनी, जया प्रदा , जया बच्चन,रेखा, नीतू सिंह, मुमताज, निरुपा रॉय, मीना कुमारी, शर्मीला टैगोर, आशा पारीख, डिंपल कपाड़िया, मीनाक्षी जैसे कई हीरोइनों के लिए बॉडी डबल और स्टंट महिला के तौर पर बहुत काम किया और खूब इज्जत कमाई। रेशमा आज भी स्टंट करने को तैयार हैं। उनका मानना है कि मेरा काम ही मेरा जनून है यह मेरी आखरी सांसों तक रहेगा। .

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने