फिटकरी के पानी का सेवन करने से कोविड-19 से बचा जा सकता है II fitkari ke pani Peene se karona se bacha ja sakta hai II Fake News

 फिटकरी के पानी का सेवन करने से कोविड-19 से बचा जा सकता है दोस्तों ऐसे मैसेजेस का सोशल मीडिया पर अंबार का लगा हुआ है। बहुत से लोग अपने आप को चमकाने के लिए ऐसे भर्मित करने वाले तरीके लोगों को बताने में जुटे हुए हैं। उनको यह नहीं पता कि ऐसे तरीकों को या नुस्खों को इस्तेमाल करने से करोना संक्रमित व्यक्ति की जान भी जा सकती है। इन लोगों के ऐसे झूठे दावों से बचना चाहिए और इस तरह के मैसेज भी आगे शेयर नहीं करनी चाहिए। इस मुश्किल घड़ी में एकमात्र करोना  का इलाज है वह है आप तुरंत जाकर सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों से संपर्क करें और अपना टेस्ट करवाएं। इस में डरने या घबराने वाली कोई बात नहीं। 

मास्क पहन कर रखे। 2 गज की दूरी बनाए रखें और घर से बाहर तभी निकले जब बहुत ही आवश्यक कोई काम हो। 
फैक्ट चैक में पाया गया की यह विडिओ फर्जी है। 

एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि फिटकरी के पानी का सेवन करने से से बचा जा सकता है व इससे संक्रमित व्यक्ति भी स्वस्थ हो सकता है।: यह दावा है। से संक्रमित होने पर सही इलाज के लिए विश्वसनीय डॉक्टर से सलाह ज़रूर लें।

Embedded video

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने