फिटकरी के पानी का सेवन करने से कोविड-19 से बचा जा सकता है दोस्तों ऐसे मैसेजेस का सोशल मीडिया पर अंबार का लगा हुआ है। बहुत से लोग अपने आप को चमकाने के लिए ऐसे भर्मित करने वाले तरीके लोगों को बताने में जुटे हुए हैं। उनको यह नहीं पता कि ऐसे तरीकों को या नुस्खों को इस्तेमाल करने से करोना संक्रमित व्यक्ति की जान भी जा सकती है। इन लोगों के ऐसे झूठे दावों से बचना चाहिए और इस तरह के मैसेज भी आगे शेयर नहीं करनी चाहिए। इस मुश्किल घड़ी में एकमात्र करोना का इलाज है वह है आप तुरंत जाकर सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों से संपर्क करें और अपना टेस्ट करवाएं। इस में डरने या घबराने वाली कोई बात नहीं।
एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि फिटकरी के पानी का सेवन करने से #Covid19 से बचा जा सकता है व इससे संक्रमित व्यक्ति भी स्वस्थ हो सकता है।#PIBFactCheck: यह दावा #फर्जी है। #कोरोनावायरस से संक्रमित होने पर सही इलाज के लिए विश्वसनीय डॉक्टर से सलाह ज़रूर लें।