5G की टेस्टिंग से मृत्यु हो रही है II 5 G ki Testing Se Death Ho Jati Hai II FAKE NEWS

 5G की टेस्टिंग से मृत्यु हो रही है। रोजाना दिन में कई बार हम लोग ऐसे वीडियो या ऐसे मैसेज सोशल मीडिया पर जरूर देखते और पढ़ते हैं जिनके ऊपर यकीन करना बड़ा ही मुश्किल होता है लेकिन फिर भी आम लोग उस पर बहुत ही जल्दी यकीन कर बैठते हैं। कई संदेश तो ऐसे होते हैं कि ब्रह्म से भरे हुए होते हैं और वायरल हो जाते हैं। लोगों को गुमराह करने वाले होते है। उनके लिए फिर सरकार को भी आगे आना पड़ता है। ऐसा ही एक ऑडियो मैसेज में दावा किया जा रहा है कि राज्य में 5G नेटवर्क की टेस्टिंग की जा रही है जिस कारण लोगों की मृत्यु हो रही है। वह इसे कोविड-19 का नाम दिया जा रहा है। जब पीआईबी फैक्ट चेक किया गया तो यह दवा फर्जी निकला। कृपया ऐसे फर्जी संदेश साँझा ना करें। 

एक ऑडियो मैसेज में दावा किया जा रहा है कि राज्यों में 5g नेटवर्क की टेस्टिंग की जा रही है जिस कारण लोगों की मृत्यु हो रही है व इसे का नाम दिया जा रहा है। : यह दावा है। कृपया ऐसे फ़र्ज़ी संदेश साझा कर के भ्रम न फैलाएँ।

Embedded video

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने