एक मैसेज में दावा किया गया है कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर रखते हुए डब्ल्यूएचओ (WHO)की तरफ से भारत को चेतावनी दी गई है I
पिछले 1 महीने से सोशल मीडिया पर यह मैसेज शेयर किया जा रहा है जिसमें लिखा गया है कि अगले 20 घंटे भारत के लिए भारी हैI डब्ल्यूएचओ(WHO) आईसीएमआर (ICMR)कि भारत को चेतावनीI यह एक फर्जी मैसेज है जिसको बड़ी संख्या में लोग पिछले 1 महीने से शेयर कर रहे हैंIलोगों को समझ में ही नहीं आ रहा कि फर्जी और ओरिजिनल चीज में क्या अंतर हैIफर्जी सन्देश भेजने वाले इतने शातिर है की नकली चीज को असली साबित करने की कोशिश कर रहे है। .सरकार ने इसके ऊपर संज्ञान लेते हुए फैक्ट चेक द्वारा ट्विटर पर स्पष्टीकरण दिया है कि यह एक फर्जी दावा किया गया है और इसमें किसी भी तरह की कोई सच्चाई नहीं हैIडब्ल्यूएचओ द्वारा भारत के लिए ऐसी कोई चेतावनी जारी नहीं की गईI
आप सभी से निवेदन है कि कोई भी मैसेज आपके पास आए तो उसकी प्रमाणिकता जरूर चेक कर ले धन्यवाद I
एक #फ़र्ज़ी मैसेज में दावा किया जा रहा है कि #COVID19 के बढ़ते मामलों को मद्देनजर रखते हुए #WHO की तरफ से भारत को चेतावनी दी गई है।
इस पर @WHOSEARO द्वारा पहले भी स्पष्टीकरण जारी किया गया है। कृपया ऐसे किसी मैसेज को फॉरवर्ड न करें।
पढ़ें:twitter.com/PIBFactCheck/s…#PIBFactCheck https://twitter.com/PIBFactCheck/status/1379338611330445313