महिलाओं ने दिखाई हिम्मत बाइक सवारों ने जैसे ही झपटी कान की बाली दोनों को पकड़ लिया और ट्रैफिक पुलिस के हवाले कर दिया 

 रास्ता पूछने के बहाने बाइक सवारों ने झपटी कान की बाली, 



महिलाओं ने दिखाई हिम्मत, दोनों आरोपी पकड़े, पुलिस के हवाले किए, केस दर्ज
फोटो सहित 

डेराबस्सी अंबाला मुख्य मार्ग पर सब्जी मंडी के नजदीक बाइक सवार दो युवकों ने रास्ता पूछने के बहाने पैदल जा रही दो महिलाओं में से एक की बाली झपटने की कोशिश की। महिला ने बहादुरी का परिचय दिया और पीछे बैठे झपटमार का हाथ पकड़ घसीट लिया। बाइक गिरते ही दोनों महिलाओं ने शोर मचाया परंतु युवकों को छोड़ा नहीं। इस बीच वहां मौजूद लोगों ने झपटमार युवकों की अच्छी खबर ली और पुलिस बुलाकर उनके हवाले कर दिया। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी बाइक भी जब्त कर ली है। महिलाओं की यह दिलेरी राहगीरों समेत लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है। 


जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 11:00 बजे नगला गांव से हरप्रीत कौर अपनी सास साधना रानी के साथ दवाई लेने डेराबस्सी मुख्य बाजार की तरफ पैदल जा रहे थे। गर्भवती हरप्रीत कौर की गोद में उसका 3 साल का बेटा भी था। इस दौरान मोटरसाइकिल पर दो युवक आए जिन्होंने चंडीगढ़ जाने का रास्ता पूछने के बहाने उक्त महिला के कान से बाली छीनने का प्रयास किया। महिला ने बिना घबराए आरोपी को पीछे से पकड़ लिया और उसकी धुनाई करनी शुरू कर दी इस। दौरान पास में ट्रैफिक पुलिस का दफ्तर भी था जहां से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए और दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। आरोपियों की पहचान जसपाल सिंह निवासी रोपड़ व हरपिंदर निवासी समराला के तौर पर हुई है। बाइक पर पीछे बैठे जसपाल ने बाली खिंची जबकि नशे की हालत में हरपिंदर बाइक चला रहा था। आरोपियों के पास से एक लोहे की रॉड व पंच जैसे हथियार भी बरामद हुए हैं। सब इंस्पेक्टर नरिंदर कुमार ने बताया कि हरप्रीत कौर की शिकायत पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ आईपीसी 379 बी, 411 व 34 के तहत केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। उनकी बाइक कब्जे में लेकर जांच की जा रही है और दोनों को रविवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने