गुलमोहर सिटी मे लगा कोरोना टैस्ट कैंप, 35 लोगों ने करवाए रैपिड एंटीजन टेस्ट, चार की रिपोर्ट पॉजिटिव,
फोटो सहित
डेराबस्सी, डेराबस्सी हैबतपुर मार्ग पर स्थित गुलमोहर सिटी सोसाइटी में कोरोनावायरस के बढ़ते केस को देखते हुए आज कोविड-19 टैस्ट का कैंप लगाया गया। सिविल अस्पताल से आई टीम ने लोगों के रैपिड एंटीजन टेस्ट कर कुछ देर बाद उन्हें रिपोर्ट सौंपी।
सोसायटी के प्रधान राजीव मोहन रॉय ने जानकारी देते बताया कि बीते कई दिनों से सोसाइटी में कोरोना संक्रमितों के केस बढ़ रहे हैं जिसको देखते हुए गंभीर स्थिति से बचाव हेतु आज सोसाइटी मे कोरोना रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाए गए इस दौरान करीब 35 लोगों के टेस्ट किए गए जिनमें करीब 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई जिन्हें घर में एकांतवास होने की हिदायत दी गई। सोसायटी के प्रधान ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने एहतियातन सोसाइटी में कार्यरत मजदूर, पेंटर, कार धोने वाले, घर में साफ सफाई करने वाली मेड के अलावा बाहर से आने वाले अन्य मजदूरों की एंट्री 10 दिनों के लिए बंद कर दी गई है। इस दौरान वार्ड के पार्षद रामदेव शर्मा ने सभी लोगों को कोरोनावायरस से बचाव हेतु वैक्सीन लगवाने, मास्क पहनने, सभी जरूरी सावधानियां और बेवजह घर से बाहर ना निकलने की अपील की।
इस अवसर पर गौरव शर्मा, गौरव पराशर, राज सिंह, रामनाथ कालडा, रामस्वरूप गोयल, सोमदत्त धीमान, सुभाष बब्बर के अलावा कई अन्य सोसाइटी सदस्य उपस्थित थे।
