बाप-बेटे की मौत के बाद दोनों की काेरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई । गांव देवीनगर के लोगों में कोरोना संक्रमण को लेकर खौफ का माहौल है

  डेराबस्सी


। 

डेराबस्सी नगर परिषद के वार्ड नंबर 15 के तहत गांव देवीनगर में तारा सिंह के परिवार का हैtजिसमें बाप-बेटे की मौत के बाद दोनों की काेरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। तीन के भीतर बेटे के बाद बाप ने भी दम तोड़ दिया। पॉजीटिव रिपोर्हट की के बाद देवीनगर अफसाेस पर जमा हुए रिश्तेदारों व गांव के लोगों में कोरोना संक्रमण को लेकर खौफ का माहौल है।

इस परिवार में करीब 82 वर्षीय तारा सिंह बीते एक हफ्ते से बीमार चल रहे थे। करीब पांच दिन पहले उनके बेटे 59 वर्षीय जोगिंदर सिंह की बीमार पड़ गए। गांव की एक आशा वर्कर उन्हें डेराबस्सी सिविल अस्पताल ले आई जहां बुधवार 5 मई को दोनों का कोरोना टेस्ट भी कराया गया। जोगिंदर सिंह को सरकारी अस्पताल, फेज-6, मोहाली रेफर किया गया जबकि पिता तारा सिंह को घर भेज दिया गया। खेतीबाड़ी महकमे में कार्यरत रहे जोगिंदर सिंह का मोहाली ले जाते समय निधन हो गया। उनका शव एक दिन डेराबस्सी सिविल अस्पताल की मॉर्चरी में पड़ा रहा क्योंकि उनके भाई को उत्तराखंड से लौटना था। अगले दिन 6 मई को जोगिंदर के शव का गांव के शमशानघाट में सामान्य तौर पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। 

सेहत विभाग के नोडल अफसर डॉ आशीष गर्ग के अनुसार बाप-बेटे की टेस्ट रिपोर्ट आज शाम पॉजीटिव आई है। बेटे का अंतिम संस्कार तो प्रोटोकॉल के मुताबिक नहीं कर सके परंतु अब पिता का अंतिम संस्कार कोविड-19 हिदायतों के मुताबिक ही होगा। परिवार के अन्य सदस्यों के भी टेस्ट कराए जाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने