डेराबस्सी का एक और आर्टिस्ट  उभरा `योगेश राणा`हिमाचल से है II Derabassi Ka Ek Aur Artist Ubhra II Yogesh Rana II

 










    डेराबस्सी का एक और सितारा उभरा `योगेश राणा` 
        बड़े-बड़े टीवी चैनल्स पर दिखाई दिया है   
       
 
 डेराबस्सी,
घर के लोग भी एक अच्छी टीम बना कर काम कैसे करते हैं और एक आम लड़के को स्टार कैसे बना देते हैं इस का सबूत योगेश राणा है। योगेश राणा डेराबस्सी का रहने वाला एक युवक है।  उम्र मात्र 25 वर्ष है। हाल ही में बड़े-बड़े टीवी चैनल्स पर दिखाई दिया है और कई टेलीफिल्म्स में भी हिस्सा लिया है। अपनी एक्टिंग की महारत का लोहा इसने इन चैनल के कार्यक्रमों में दिखाया है। योगेश राणा की बहन महक राणा पहले ही गायकी के क्षेत्र में अच्छा खासा नाम कमा रही है। उसी से प्रोत्साहित होकर योगेश एक्टिंग की फील्ड में अपने आप को आजमाने के लिए मैदान में उतर आया। जहां इस करोना की महामारी से पिछले 1 साल से लोग परेशान है। योगेश राणा एक्टिंग के गुर सीखने में लगा हुआ है ,स्थानीय स्टार अकैडमी में वह पिछले 1 वर्ष से एक्टिंग क्लासेस लगा रहा है और वहां उस की एक्टिंग को अच्छी तरह पॉलिश भी किया जा रहा है। योगेश राणा के इस सफर में सबसे ज्यादा अहम रोल उनके माता-पिता का है। खास करके माता का। माँ ही गाईड और मैनेजर है। बेटी के साथ भी कार्यक्रमों में और बेटे के साथ भी शूटिंग में साथ रहती है। 

              हाल ही में सोनी पर चल रहे क्राइम पेट्रोल सीरियल में भी योगेश राणा नजर आ रहा है। इसके अलावा कलर्स चैनल पर उड़ारीयां,ज़ी पंजाबी चैनल पर तो कई कार्यक्रमों में अपनी एक्टिंग के जौहर दिखा चुकें है। ऐसा ही एक सीरियल जो कि ज़ी पंजाबी पर चल रहा है `तू पतंग में डोर `में भी अहम भूमिका में दिखाई दिए हैं। इसके अलावा रियलिटी शो जो कि ज़ी पंजाबी के ऊपर `अंताक्षरी` में भी अपनी माता जी के साथ स्पेशल एपिसोड में हिस्सा लिया था।जी 5 पर वेब सीरीज `ज़िद `में भी योगेश राणा ने काम किया है। इतने कम समय में इतने सारे कार्यक्रमों में काम मिलना कोई आसान बात नहीं होती। इसके लिए सख्त मेहनत और लगन के साथ परिवार का सहयोग जिसको कंप्लीट टीमवर्क कहते हैं देखने को मिल रहा है। आने वाले दिनों में और भी कई टीवी चैनल्स के ऊपर योगेश राणा नजर आएंगे। 2019 में स्टार एकेडमी के एक कार्यक्रम में मिस्टर परफेक्ट के फर्स्ट रनर अप रह चुके हैं। पीटीसी चैनल पर एक शॉट फिल्म आई थी `सरपंची लैणी ` और कुछ गीतों में भी योगेश राणा नजर आए हैं।  अगर इस तरह मेहनत और लगन के साथ काम करते रहे तो वह दिन दूर नहीं जल्द ही वह फिल्मों में भी नजर आएंगे।योगेश की माता रेखा राणा ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में योगेश राणा ने बहुत ज्यादा मेहनत की है अपनी एक्टिंग को लेकर वह बहुत ही सीरियस है। 


--

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने