वेटरनरी अफसरों और पैरा वेटरनरी स्टाफ को भी फ्रंटलाइन योद्धा घोषित किया जाये- डॉक्टर बिमल शर्मा

 वेटरनरी अफसरों और पैरा वेटरनरी स्टाफ को भी फ्रंटलाइन योद्धा घोषित किया जाये- डॉक्टर बिमल  शर्मा 




डेराबस्सी पंजाब स्टेट सीनियर वेट्स एसोसिएशन के कन्वीनर डॉ बिमल शर्मा, डॉ नितिन गुप्ता और डॉ गुरिंदर वालिया ने पशु पालन, मछली पालन और डेयरी विकास मंत्री त्रिपत रजिंदर सिंह बाजवा को अपील की है कि वेटरनरी अफसरों और पैरा वेटरनरी स्टाफ को फ्रंटलाइन योद्धा एलाना जाए।  क्योंकि वेटरनरी डॉक्टर और पैरा वेटरनरी स्टॉप करोना की  महामारी के दौरान पशु पालकों और  किसानों के घर -घर जाकर पशुओं को गलघोटू की बीमारी से बचाव के टीके, पशुओं का इलाज और अन्य जरूरी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं और इसके अलावा वेटरनरी डॉक्टर इंसानी सेहत के क्षेत्र में सहायता, जैसे करोना  से प्रभावित मनुष्य के सैंपल, टेस्ट करने और खोज संबंधी क्षेत्र में अहम योगदान डालना इत्यादि। इसलिए वेटरनरी अफसरों और पैरा वेटरनरी स्टाफ को भी फ्रंटलाइन योद्धाओं में शामिल किया जाना चाहिए ताकि कोई अनहोनी घटना होने पर उनके परिवारों को भी फ्रंटलाइन वर्करों वाली सभी सहूलतें मिल सके। 



Attachments area

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने